Pakistani Drone Attack 2025: श्रीनगर से बड़ी खबर! मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू के लिए रवाना,जल्द मिल सकती है एक बड़ी और अच्छी खबर

Pakistani Drone Attack 2025
Omar Abdullah: ईवीएम मुद्दे पर उमर अब्दुल्ला ने दिया कांग्रेस को झटका!

Omar Abdullah Jammu visit: श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री श्री उमर अब्दुल्ला सड़क मार्ग से श्रीनगर से जम्मू की ओर रवाना हुए हैं। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि वह हाल ही में हुए पाकिस्तानी ड्रोन हमलों की पृष्ठभूमि में जम्मू पहुंचकर स्थिति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने लिखा, “पिछली रात जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में पाकिस्तान द्वारा किए गए विफल ड्रोन हमलों के पश्चात मैं स्वयं मौके पर जाकर हालात का निरीक्षण करूंगा।” Pakistani Drone Attack 2025

गौरतलब है कि गुरुवार रात्रि को पाकिस्तान ने जम्मू और पश्चिमी सीमा से सटे क्षेत्रों में स्थित भारतीय सैन्य अड्डों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमले करने का प्रयास किया। भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने इन हमलों को सफलतापूर्वक निष्फल कर दिया, और किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

जम्मू-कश्मीर, पंजाब तथा राजस्थान के कुछ हिस्सों में सायरन बजाए गए

हमलों के चलते जम्मू-कश्मीर, पंजाब तथा राजस्थान के कुछ हिस्सों में सायरन बजाए गए और सुरक्षा कारणों से अस्थायी बिजली कटौती (ब्लैकआउट) की गई। रियासी जिले में स्थित वैष्णो देवी मंदिर में भी कुछ समय के लिए बिजली आपूर्ति बाधित हुई। धर्मशाला स्थित एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के एक मैच को भी सतर्कता के चलते स्थगित कर दिया गया। Pakistani Drone Attack 2025

इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ के अनुसार, जम्मू, उधमपुर और पठानकोट के सैन्य प्रतिष्ठानों को कोई क्षति नहीं हुई। सुरक्षा बलों ने मानक संचालन प्रक्रियाओं के अनुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए खतरे को पूरी तरह निष्क्रिय कर दिया। इस घटना के बाद केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह ने सीमा सुरक्षा बलों और हवाई अड्डे की सुरक्षा में तैनात अधिकारियों से स्थिति की जानकारी ली। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल और राज्य पुलिस प्रमुख से भी संवाद किया। भारत की ओर से इन हमलों के जवाब में उचित कार्रवाई की गई है। Pakistani Drone Attack 2025

Rajasthan Emergency Alert: राजस्थान से आई बड़ी खबर! श्रीगंगानगर में सभी विभागों की छुट्टियां रद्द, स्…