India Pakistan tension 2025: राजस्थान सीएम की हाई लेवल मीटिंग, ‘सभी राजकीय कर्मियों की छुट्टियां रद्द’

India Pakistan War
India Pakistan tension 2025: राजस्थान सीएम की हाई लेवल मीटिंग, 'सभी राजकीय कर्मियों की छुट्टियां रद्द'

सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा सतर्कता बढ़ाई गई

Rajasthan CM Bhajanlal Sharma Meeting: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए देश के विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा आरंभ कर दी है। इसी क्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजधानी जयपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। India Pakistan War

बैठक में सीमावर्ती जिलों की स्थिति पर चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने समस्त राजकीय कर्मचारियों की छुट्टियाँ तत्काल प्रभाव से निरस्त करने और उन्हें मुख्यालय पर उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने जैसलमेर, बाड़मेर, श्रीगंगानगर और बीकानेर जिलों में ड्रोन गतिविधियों और अस्थायी विद्युत व्यवधान (ब्लैकआउट) की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए इन क्षेत्रों को “विशेष निगरानी क्षेत्र” घोषित किया।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पुलिस, बीएसएफ और जिला प्रशासन आपसी समन्वय के साथ चौबीसों घंटे सतर्कता बनाए रखें। साथ ही, उन्होंने प्रदेशवासियों से शांति बनाए रखने और किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की। उन्होंने कहा, “राज्य सरकार केंद्र सरकार और सशस्त्र बलों के साथ निरंतर संपर्क में है। प्रदेश की जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

संभावित आपात स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए आपदा प्रबंधन टीमों को सतर्क कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त, सीमावर्ती जिलों के अस्पतालों और एंबुलेंस नेटवर्क को भी उच्च सतर्कता स्तर पर रखा गया है। इधर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी शुक्रवार को एक आपातकालीन सुरक्षा बैठक आहूत की है। इस बैठक का उद्देश्य राज्य में सुरक्षा व्यवस्थाओं की समग्र समीक्षा और हालात के अनुसार रणनीति बनाना है। India Pakistan War

Pakistani Drone Attack 2025: श्रीनगर से बड़ी खबर! मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जम्मू के लिए रवाना,जल्द…