India Pak War: नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के परिप्रेक्ष्य में देशभर में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में विशेष सतर्कता बरती जा रही है, जहाँ ऐतिहासिक स्थलों जैसे लाल किला और कुतुब मीनार की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक कड़ा कर दिया गया है। Delhi News
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने एहतियात के तौर पर इन स्थलों पर अतिरिक्त बल की तैनाती की है। साथ ही पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरों से निरंतर निगरानी रखी जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सामान्य दिनों में भी इन स्थलों पर सुरक्षा कड़ी रहती है, लेकिन वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए निगरानी और सतर्कता के स्तर को और ऊँचा किया गया है।
दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी | Delhi News
ज्ञात हो कि ये स्थल देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रहते हैं। ऐसे में किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा को प्राथमिकता दी है। राजधानी के प्रमुख स्थानों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में भी पुलिस बल को सक्रिय किया गया है। इस बीच, भारतीय सेना ने जानकारी दी है कि 8 और 9 मई की मध्यरात्रि को पाकिस्तान की ओर से पश्चिमी सीमा और नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर ड्रोन और अन्य हथियारों से हमले किए गए। इन हमलों में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाएँ भी शामिल रहीं, जिनका भारतीय सेना ने सशक्त रूप से प्रतिकार किया।
Indo-Pak tension 2025: पंजाब में परीक्षाएं रद्द, सभी शैक्षणिक संस्थान बंद
सेना के अनुसार, सभी ड्रोन हमलों को समय रहते निष्क्रिय किया गया और नियंत्रण रेखा पर की गई गोलीबारी का भी प्रभावी उत्तर दिया गया। सेना ने दोहराया कि भारत अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है, और किसी भी शत्रुतापूर्ण गतिविधि का कड़ा उत्तर दिया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार, गुरुवार की रात पाकिस्तान द्वारा जम्मू, पठानकोट, उधमपुर तथा अन्य क्षेत्रों में स्थित सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई, जिसे भारतीय बलों ने विफल कर दिया। जवाबी कार्रवाई में भारत ने न केवल कई ड्रोन और मिसाइलों को नष्ट किया, बल्कि पाकिस्तान के एक महत्वपूर्ण एयरबॉर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) विमान को भी मार गिराया, जो उसकी वायुसेना की रणनीतिक क्षमता के लिए बड़ा आघात माना जा रहा है। Delhi News