Indo-Pak Tension: भारत-पाक तनाव के बीच असम सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

Indo-Pak Tension
Indo-Pak Tension: भारत-पाक तनाव के बीच असम सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

4 years of Himanta Governance: गुवाहाटी। असम के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्वा सरमा ने शुक्रवार को यह घोषणा की कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए नृशंस आतंकी हमले तथा भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को ध्यान में रखते हुए, राज्य सरकार के कार्यकाल के चार वर्ष पूर्ण होने पर कोई उत्सव नहीं मनाया जाएगा। Indo-Pak Tension

मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार के चार वर्ष 10 मई को पूर्ण हो रहे हैं, किंतु इस अवसर पर किसी प्रकार का सार्वजनिक उत्सव या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा। केवल एक पत्रकार वार्ता ही औपचारिक कार्यक्रम के रूप में रखी गई है।” इससे पूर्व मुख्यमंत्री सरमा ने यह भी स्पष्ट किया कि 10 मई से राज्य में पारंपरिक बिहू उत्सव के शेष आयोजन स्थगित कर दिए जाएंगे। उन्होंने इस संबंध में सभी बिहू आयोजन समितियों से संयम बरतने की अपील की।

सभी नागरिकों का हृदय से धन्यवाद

उन्होंने कहा, “बीते एक माह में हमने असम के विभिन्न क्षेत्रों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से बिहू का उल्लासपूर्वक आयोजन किया। मैं इसमें सम्मिलित सभी नागरिकों का हृदय से धन्यवाद करता हूँ। अब समय आ गया है कि हम इस पर्व का समापन गरिमापूर्ण ढंग से करें। मैं सभी आयोजकों से निवेदन करता हूँ कि 10 मई के बाद प्रस्तावित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए जाएं।”

ज्ञात हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच यह तनाव उस समय और अधिक गहरा गया जब भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के प्रत्युत्तर में पाकिस्तान तथा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकी शिविरों पर लक्षित हवाई हमले किए। इस घटनाक्रम के बाद शुक्रवार को नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब तथा राजस्थान में स्थित भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाते हुए लगभग 300 से 400 तुर्की-निर्मित ड्रोन छोड़े। Indo-Pak Tension

India-Pakistan War Updates: भारत-पाकिस्तान तनाव पर ट्रंप का आया बड़ा बयान