Domestic tournaments cancelled: लाहौर। भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव को देखते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने शनिवार को देश में चल रहे सभी पुरुष घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंटों को तत्काल प्रभाव से स्थगित करने की घोषणा की है। पीसीबी ने अपने आधिकारिक वक्तव्य में कहा, “वर्तमान सुरक्षा परिस्थिति को देखते हुए प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी ग्रेड-द्वितीय, क्षेत्रीय अंतर-जिला चैलेंज कप तथा अंतर-जिला अंडर-19 एकदिवसीय टूर्नामेंट को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है।” बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया कि स्थगित किए गए टूर्नामेंट भविष्य में उसी चरण से पुनः प्रारंभ किए जाएंगे और पुनर्निर्धारित कार्यक्रम की जानकारी समय पर साझा की जाएगी। PCB News
इससे एक दिन पूर्व शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) ने भी सीमावर्ती क्षेत्रों में बढ़ते तनाव को देखते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 को एक सप्ताह के लिए रोकने का निर्णय लिया था। इसके बाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ़ की सलाह के आधार पर पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के चल रहे संस्करण को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। Pakistan News
पीएसएल का भविष्य असमंजस में | PCB News
उल्लेखनीय है कि रावलपिंडी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास स्थित एक फूड स्ट्रीट क्षेत्र में ड्रोन गिरने की घटना के पश्चात पीएसएल का भविष्य असमंजस में पड़ गया। इसी कारण गुरुवार को पेशावर ज़ाल्मी और कराची किंग्स के बीच प्रस्तावित मैच को भी स्थगित कर दिया गया था। हालाँकि पीसीबी ने शेष बचे आठ मैचों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आयोजित करने का संकेत दिया है, परंतु अब तक इनकी तिथियाँ या स्थान सार्वजनिक नहीं किए गए हैं।
इस समूचे घटनाक्रम की पृष्ठभूमि में भारत द्वारा आतंकवाद के विरुद्ध ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की शुरुआत भी उल्लेखनीय है, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 26 नागरिकों की आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या के बाद शुरू किया गया। भारत ने इस अभियान के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में आतंकवादी ढाँचों को निशाना बनाया है, जहाँ से भारत के विरुद्ध हमलों की योजना बनाई जाती है। पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को भारतीय सीमावर्ती क्षेत्रों तथा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के कुछ सैन्य अड्डों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए, किन्तु भारत की उन्नत रक्षा प्रणालियों ने इन सभी हमलों को कुशलता से निष्फल कर दिया। PCB News
India-Nepal Border: भारत-नेपाल सीमा पर भी सुरक्षा कड़ी, लोगों से की गई ये खास अपील