बलवा व कलेक्ट्रेट चौराहे पर फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग

Kairana News
Kairana News: बलवा व कलेक्ट्रेट चौराहे पर फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग

कैराना सांसद चौधरी इकरा हसन ने दुर्घटनाओं का हवाला देकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र | Kairana News

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से समाजवादी पार्टी की सांसद चौधरी इकरा हसन ने बलवा व कलेक्ट्रेट चौराहे पर फ्लाईओवर बनाए जाने की मांग की है। उन्होंने इन दोनों जगहों पर हो रही दुर्घटनाओं का हवाला देते हुए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। Kairana News

कैराना से सपा सांसद चौधरी इकरा हसन ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा है। बताया कि पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय मार्ग-709एड़ी के कलेक्ट्रेट चौराहे व दिल्ली-यमनोत्री मार्ग-709बी के शामली बाईपास पर स्थित बलवा चौराहे पर जाम व दुर्घटनाओं की समस्या बनी हुई है। यह क्षेत्रवासियों एवं अन्य राहगीरों के लिए गम्भीर चुनौती है। पत्र में बताया कि विगत दिनों उनके द्वारा संसद में पूछे गए सवाल के प्रतिउत्तर में परिवहन मंत्रालय ने बताया था कि नौ ऐसे स्थानों को चिन्हित किया गया है, जहां बार-बार दुर्घटनाएं हो रही है।

इन स्थानों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभाग द्वारा योजनाएं तैयार की जा रही है। पत्र में बताया कि उपरोक्त दोनों चौराहे भी ऐसी ही संवेदनशील जगहों में शामिल है। इन स्थानों पर फ्लाईओवर के निर्माण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी तथा राहगीरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। सांसद ने जनहित के मद्देनजर पत्र में की गई मांगों को शीघ्र स्वीकार करके सकारात्मक कदम उठाए जाने की अपेक्षा व्यक्त की है।

यह भी पढ़ें:– कैराना में हर्षोल्लास से मनाया गया भगवान परशुराम का जन्मोत्सव