कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: गांव तीतरवाड़ा में घर में घुसकर युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में वांछित चल रहे एक और आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। Kairana
विगत गुरुवार को गांव तीतरवाड़ा में कुछ लोगो ने घर में घुसकर अवैध हथियारों से एक युवक पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी थी, जिसमें युवक पैर में गोली लगने से गम्भीर रूप से घायल हो गया था। घायल युवक की माँ सजीला ने चार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली कैराना पर घटना का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। रविवार को एसपी शामली रामसेवक गौतम के निर्देशानुसार वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली
पुलिस ने फायरिंग की घटना में नामजद कराए गए आरोपी अब्दुल वाहिद निवासी ग्राम तीतरवाड़ा को गिरफ्तार कर लिया, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 12 बोर का तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का चालान कर दिया है। पुलिस ने इससे पूर्व विगत शनिवार को घटना के नामजद आरोपी नौमान उर्फ सरवेज निवासी ग्राम तीतरवाड़ा को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। वहीं, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह का कहना है कि शेष आरोपियों को भी गिरफ्तार करके शीघ्र जेल भेजा जाएगा। Kairana
यह भी पढ़ें:– आकाश उर्फ बच्ची हत्या मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार