Lemon Price Hike: नींबू ने लोगों के दांत किए खट्टे, आसमान छू रहे भाव, लोगों ने बनाई दूरी

Lemon Price Hike
Lemon Price Hike: नींबू ने लोगों के दांत किए खट्टे, आसमान छू रहे भाव, लोगों ने बनाई दूरी

Lemon Price Hike:  राजौंद (सच कहूं/हवा सिंह): बढ़ती गर्मी के साथ ही सब्जियों के दामों में भी काफी उतार चढ़ाव आ रहा है। जैसे जैसे मौसम गर्म हो रहा है, गर्मियों की सौगात समझे जाने वाले नींबू के भाव आसमान छू रहे है। गर्मी की अधिकता के कारण खेतों में सब्जियां सूखने से इनकी आवक घटनी शुरू हो गई है। जिससे इनके दामों में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है।

Haryana News: हरियाणा सरकार की ये योजना आज से लागू हो गई है, बिजली बिल में मिलेगी छूट, उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ

उधर दुकानदारों का कहना है कि गर्मी अधिक होने के कारण ज्यादातर सब्जियां खराब हो जाती है, जिससे उन्हें सब्जियां के दाम पूरे करना मुश्किल हो गया है। गर्मी की कई सब्जियां ऐसी हैं जो केवल एक ही दिन के बाद खराब हो जाती हैं। वही कुछ सब्जियां ऐसी हैं, जिनके दामों में कोई भी अंतर नहीं आया है। वह पहले की तरह उसी दाम पर बिक रही हैं। गर्मी की जरूरत समझे जाने वाले नींबू के दाम में कमी न आने के कारण इसके दाम 120 रुपए प्रति किलो से 150 रुपये प्रति किलो तक बोले जा रहे है।

अन्य सब्जी के भाव जिसमें आलू 20 रुपए बैगन 30 रुपए गोभी 30 से 40 रुपए प्याज 20 से 25 रुपए टमाटर 10 से 20 रुपए पेठा 20 रुपए हरी मिर्च 40 से 50 रुपए, तोरी 40 से 50 रुपए भिंडी 40 से 50 रुपए घीया 20 से 25 रुपए करेला 30 से 40 रुपए शिमला मिर्च 40 से 50 रुपए लहसुन 80 से 100 रुपए अदरक 80 से 100 रुपए प्रति किलो के भाव बिक रहे हैं।