गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। जीडीए ने मोदीनगर क्षेत्र में लगभग 50 बीघा भूमि पर विकसित हो रही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। रविवार को यह कार्रवाई जीडीए वीसी अतुल वत्स के निर्देश पर की गई। जीडीए के अपर सचिव, प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इस अभियान के तहत, जीडीए के प्रवर्तन जोन-2 की टीम ने ग्राम डिडौली, परगना जलालाबाद, गंग नहर रोड स्थित खसरा संख्या 839 और 840 में अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों को ध्वस्त किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम डिडौली, परगना जलालाबाद, गंग नहर रोड, मोदीनगर, गाजियाबाद के खसरा संख्या: 839, 840 के क्षेत्रफल करीब 50 बीघा में सड़कें, बाउंड्री वॉल, प्लॉटिंग आदि ध्वस्त की गई है। रूद्र प्रताप शुक्ला ने बताया कि इस ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान, स्थानीय विकासकर्ता संदीप चौधरी द्वारा किए जा रहे अवैध निर्माण का विरोध भी किया गया।
हालांकि, जीडीए की टीम और पुलिस बल ने स्थिति को नियंत्रित कर विरोधकर्ताओं को पीछे खदेड़ दिया और कार्रवाई जारी रखी। जीडीए वीसी अतुल वत्स ने प्रवर्तन जोन-2 को निर्देशित किया है कि वे अवैध निर्माणों पर सतत निगरानी रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि पुनः कोई अवैध निर्माण पाया जाता है, तो तत्काल ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी और संबंधित के खिलाफ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की जाएगी। जीडीए ने नागरिकों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत और मास्टर प्लान के अनुसार विकसित कॉलोनियों में ही संपत्ति खरीदें। साथ ही, प्राधिकरण ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई को और तेज करने का निर्णय लिया है, ताकि शहर में सुनियोजित और सुरक्षित विकास सुनिश्चित किया जा सके। प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण कतई बर्दाश्त नहीं होगा।