‘गुंडागर्दी से बाज आए युवा, वरना होगी सख्त कार्यवाही’

Kairana
Kairana

कैराना। कैराना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने क्षेत्र के संवेदनशील गांवों की फेहरिस्त में शुमार गांव तीतरवाड़ा में ग्रामीणों के साथ बैठक आयोजित की। उन्होंने प्रबुद्ध ग्रामीणों से युवाओं का सही मार्गदर्शन करने का आह्वान किया है। साथ ही, गुंडागर्दी करने तथा कानून के साथ खिलवाड़ करने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की भी चेतावनी दी है।

सोमवार को कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह क्षेत्र के हिन्दू-मुस्लिम आबादी वाले मिश्रित गांव तीतरवाड़ा में पहुंचे। जहां पर उन्होंने ग्रामीणों के साथ में बैठक आहूत की। कहा कि गांव में विगत दिनों से आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हुई है। इन घटनाओं में अधिकतर युवाओं की संलिप्तता देखने को मिल रही है। ऐसे में माहौल खराब हो रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने बच्चों के साथ में सामंजस्य स्थापित करें तथा उन्हें सदमार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करें। कोतवाली प्रभारी ने कहा कि शुरुआत में अपराध की दुनिया युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करती है, परन्तु यह ऐसी दलदल है, जिसमें धंसने के बाद व्यक्ति बर्बादी के कगार पर पहुंच जाता है। ऐसे लोगो का सामाजिक स्तर पर बहिष्कार होता है और कानून भी उन्हें दंडित करता है। उन्होंने प्रबुद्ध ग्रामीणों को गांव के युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए आगे आने का आह्वान किया है। साथ ही, कानून के साथ खिलवाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाने की चेतावनी दी है। इस दौरान तीतरवाड़ा पुलिस चौकी प्रभारी एसआई राकेश गौतम व ग्रामीण मौजूद रहे।