Hardoi Boat Accident: हरदोई (उत्तर प्रदेश)। जनपद के अरवल थाना क्षेत्र में सोमवार को रामगंगा नदी में एक गंभीर दुर्घटना घटित हुई। एक ही परिवार के सात लोग, जो नदी पार अपने खेतों से लौट रहे थे, अचानक नदी की तेज धारा में बह गए। स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से चार लोगों को सकुशल बचा लिया गया, किंतु तीन बच्चे अब भी लापता हैं। Hardoi News
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिवारीलाल एवं बलराम फेरे का परिवार रामगंगा नदी के उस पार तरबूज एवं खरबूज की खेती करता है। प्रतिदिन की भाँति सोमवार को भी वे नाव द्वारा खेत से घर लौट रहे थे, तभी अचानक तेज बहाव के कारण नाव असंतुलित हो गई और सभी लोग नदी में गिर पड़े।
दुर्घटना के तुरंत पश्चात ग्रामीणों की सहायता से दिवारीलाल, सुमन, निर्मल तथा काजल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किंतु बलराम फेरे का 14 वर्षीय पुत्र शिवम, आठ वर्षीय पुत्री सुनैना एवं उसकी 13 वर्षीय भांजी सोनिका अभी तक लापता हैं। आशंका है कि वे नदी में डूब गए हैं।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीमें घटनास्थल पर पहुँच गईं। गोताखोरों की सहायता से लापता बच्चों की खोज जारी है। बड़ी संख्या में ग्रामीण भी राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। अब तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है। परिवार में गहरा शोक व्याप्त है तथा परिजन बच्चों की कुशलता हेतु ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। Hardoi News