बिजली निगम और वन विभाग को हुआ नुकसान
Weatherr Update: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिले में आए तूफान से बिजली निगम और वन विभाग को काफी नुकसान पहुंचा है। तूफान से कहीं पर बिजली का खंभा बीच से टूट गया तो कहीं पर ट्रांसफार्मर जमीन पर जा गिरे। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली खंभों व ट्रांसफार्मरों को अधिक नुकसान पहुंचा है। अलग-अलग लाइनों के करीब 590 बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त हो गए। जबकि छोटे बड़े 43 ट्रांसफार्मर जमीन पर गिरे हैं। इसके कारण कई गांवों में रात को बिजली सप्लाई भी बाधित रही। वहीं जिले में 100 के करीब पेड़ भी टूटे हैं। Sirsa Weather
जिले में रविवार शाम और देर रात को तूफान से जिलेभर में काफी नुकसान हुआ है। शाम व रात को सरसा, रानियां, ऐलनाबाद, नाथूसरी चौपटा, जीवननगर सहित अन्य क्षेत्रों में पेड़, बिजली पोल, खेतों में लगे सोलर सिस्टम सहित अन्य उपकरणों को काफी नुकसान पहुंचा है। जिले में रात को तूफान के साथ बारिश भी हुई है। बिजली निगम ने सोमवार को जिलेभर में हुए नुकसान का आंकलन किए गया। रानियां, ऐलनाबाद, सरसा, नाथूसरी चौपटा, जीवननगर में 395 बिजली पोल टूटे व क्षतिग्रस्त हुए मिले है।
वहीं इन्हीं क्षेत्रों में 34 छोटे बड़े ट्रांसफार्मर जमीन पर गिर गए। वहीं डबवाली क्षेत्र में देर रात को नौ मीटर के 195 बिजली पोल टूटे व क्षतिग्रस्त हो गए। पोल क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली सप्लाई भी रात को बाधित रही। इसके कारण ग्रामीणों को परेशानी झेलनी पड़ी। मामले की सूचना मिलने के बाद निगम ने क्षेत्रों में बिजली सप्लाई दुरुस्त करने व बिजली खंभों और ट्रांसफार्मरों की मरम्मत करने के प्रक्रिया शुरू कर दी ।
पेड़ गिरने के कारण ब्लाक हुए मार्ग, हटवाने में जुटा विभाग | Sirsa Weather
तूफान के कारण जिले में रोड और नहरों के किनारे पर खड़े पेड़ों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। नाथूसरी चौपटा क्षेत्र में ही नहरों और रोड के साथ खड़े करीब 25 डबवाली में 11 सहित जिले में कुल 100 के करीब पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। वन विभाग की तरफ से मुख्य मार्गों पर गिरे पेड़ों को शाम को ही हटवा दिया गया। जबकि नहरों और खेतों में गिरे पेड़ों को हटाने की प्रक्रिया जारी है।
बिजली सप्लाई बाधित होने ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी
खेतों में ट्यूबवेलों पर लगे ट्रांसफार्मर अधिक गिरने व ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली पोल टूटने से रातभर कई गांवों और ढाणियों में बिजली सप्लाई बाधित रही। सुखेराखेड़ा के ग्रामीण नंबरदार तोताराम, राम प्रकाश, लीला सिंह ने बताया कि रात को तूफान के कारण काफी नुकसान पहुंचा है। इससे बिजली सप्लाई भी ढाणियों में बाधित रही है।
तूफान के कारण बिजली पोल और ट्रांसफार्मरों को नुकसान पहुंचने के बाद दूसरे क्षेत्रों से बिजली सप्लाई को जोड़ा गया है। सभी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई दुरुस्त कर दी गई है। बिजली पोल बदलने और ट्रांसफार्मर ठीक करने की प्रक्रिया जारी है। Sirsa Weather
– राजेंद्र सभ्रवाल, एसई, बिजली निगम सरसा।