Rupee Price Today: मुंबई। अमेरिकी डॉलर की तुलना में भारतीय रुपये की मजबूती का सिलसिला जारी है। मंगलवार को रुपया 75 पैसे की मज़बूती के साथ 84.65 के स्तर पर खुला। इससे पहले के कारोबारी सत्र में यह डॉलर के मुकाबले 85.38 पर बंद हुआ था। विशेषज्ञों का अनुमान है कि आज के कारोबारी सत्र में रुपया डॉलर के मुकाबले 84.50 से 85.25 के दायरे में रह सकता है। यह बढ़त ऐसे समय पर दर्ज की गई है जब हाल ही में अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौता हुआ है, जिससे वैश्विक बाज़ारों में स्थिरता आने की संभावना जताई जा रही है। INR Price Today
इस समझौते के तहत अमेरिका आगामी 90 दिनों तक चीनी वस्तुओं पर आयात शुल्क को 145 प्रतिशत से घटाकर 30 प्रतिशत तक कर देगा। वहीं, चीन भी अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क को 125 प्रतिशत से घटाकर 10 प्रतिशत करने पर सहमत हुआ है। दोनों देशों ने व्यापार और आर्थिक संबंधों पर विचार-विमर्श जारी रखने हेतु एक प्रणाली स्थापित करने का निर्णय लिया है। विशेषज्ञों का कहना है कि भविष्य में भू-राजनीतिक परिस्थितियों में आने वाले किसी भी बदलाव का असर रुपये की दिशा पर अवश्य पड़ेगा।
2024-25 में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 83.10 से 87.60 के मध्य रहा
वित्त वर्ष 2024-25 में भारतीय रुपया डॉलर के मुकाबले 83.10 से 87.60 के मध्य रहा। इस अवधि में रुपये की कीमत में लगभग 2.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। इसके पीछे मुख्य कारण विदेशी निवेशकों की बिकवाली और डॉलर की मज़बूती रहे।
हालांकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की ‘मार्केट पल्स रिपोर्ट’ के अनुसार, इन तमाम चुनौतियों के बावजूद रुपया वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अपेक्षाकृत स्थिर रहा है। इसका कारण घटता चालू खाता घाटा, सरकार की सुदृढ़ वित्तीय स्थिति, तरलता में सुधार और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट बताया गया है। रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि मार्च 2025 में डॉलर की कमजोरी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेश (एफपीआई) में बढ़ोतरी के चलते रुपया डॉलर के मुकाबले 2.4 प्रतिशत तक मज़बूत हुआ है। INR Price Today
HBSE 12th Result 2025: हरियाणा बोर्ड 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, लड़कियों ने मारी बाज़ी