Gold-Silver Price Today: सोने फिर हुआ महंगा, इतने रुपए बढ़ी कीमत

Gold-Silver Price Today
Gold-Silver Price Today: सोने फिर हुआ महंगा, इतने रुपए बढ़ी कीमत

Gold Price Today: नई दिल्ली। हाल ही में हुई भारी गिरावट के पश्चात, मंगलवार को सोने और चांदी की कीमतों में फिर से तेजी देखने को मिली है। इस तेजी के चलते 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत पुनः 94,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के करीब पहुंच गई है, जबकि चांदी का भाव 96,000 रुपए प्रति किलो से अधिक हो गया है। Gold-Silver Price Today

इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 866 रुपए की वृद्धि दर्ज की गई है, जिससे इसका मूल्य 93,942 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले यह कीमत 93,076 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। Gold-Silver Price Today

अन्य श्रेणियों की बात करें तो | Gold-Silver Price Today

22 कैरेट सोना 793 रुपए की बढ़त के साथ 86,051 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया।

18 कैरेट सोना 650 रुपए महंगा होकर 70,457 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है।

सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एक किलो चांदी का मूल्य 2,255 रुपए बढ़कर 96,350 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया, जबकि पूर्व में यह 94,095 रुपए प्रति किलो था।

यह तेजी केवल घरेलू बाजार तक सीमित नहीं रही, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने-चांदी के भावों में उछाल देखा गया। कॉमेक्स बाजार में सोना लगभग 1 प्रतिशत की तेजी के साथ 3,258 डॉलर प्रति औंस और चांदी 2 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि के साथ 33.31 डॉलर प्रति औंस पर दर्ज की गई।

वायदा बाजार में भी सकारात्मक रुझान दिखाई दिया। मंगलवार दोपहर तक मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर:

5 जून 2025 का सोना वायदा अनुबंध 1.06 प्रतिशत बढ़कर 93,888 रुपए पर पहुंच गया।

4 जुलाई 2025 की चांदी का अनुबंध 2.26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 97,499 रुपए पर कारोबार कर रहा था।

गौरतलब है कि सोमवार को सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेज गिरावट देखी गई थी। उस दिन 24 कैरेट सोने का भाव 3,340 रुपए घटकर 93,076 रुपए पर आ गया था, जबकि चांदी 1,631 रुपए की गिरावट के साथ 94,095 रुपए प्रति किलो हो गई थी। यह गिरावट मुख्यतः वैश्विक स्तर पर अस्थिरता में कमी के कारण आई थी। Gold-Silver Price Today

INR Price Today: रुपए में जबरदस्त तेजी, डॉलर के मुकाबले 75 पैसे चढ़ा