नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। उच्चतम न्यायालय ने 21,000 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों की कथित तस्करी के मामले में गिरफ्तार दिल्ली के एक व्यवसायी को जमानत देने से मंगलवार को इनकार कर दिया। न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने याचिकाकर्ता को राहत देने से इनकार कर दिया। अपने आप में देश की सबसे बड़ी मानी जा रही तस्करी मामले में संबंधित पक्षों की दलीलें सुनने के बाद पाया कि याचिकाकर्ता के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण का आरोप समय से पहले लगाया गया था। पीठ ने जमानत याचिका खारिज कर दी, लेकिन आरोपी हरप्रीत सिंह तलवार उर्फ कबीर तलवार को छह महीने बाद जमानत के लिए अदालत जाने की अनुमति दी।
पीठ ने विशेष अदालत को इस मुकदमे के शीघ्र निपटारे के लिए मामले को महीने में दो बार सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया। जांच एजेंसी ने कथित तौर पर भारत के सबसे बड़े नशीले पदार्थों की तस्करी के इस मामले में दावा किया कि इसकी बिक्री से प्राप्त रुपए का इस्तेमाल लश्कर-ए-तैयबा की आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाना था। शीर्ष अदालत ने पाया कि तलवार के खिलाफ आतंकवाद के वित्तपोषण का आरोप समय से पहले लगाया गया था। पीठ के समक्ष एनआईए ने तलवार की जमानत का विरोध करते हुए तर्क दिया कि यह भारत में हेरोइन से संबंधित नार्को खेप भेजने का एक परीक्षण मामला था, जो कि एक व्यापक श्रेणी के कच्चे माल के रूप में था।
एनआईए ने अपने एक हलफनामे में कहा, ह्लउक्त अर्ध-प्रसंस्कृत तालक पत्थर हेरोइन से लदे पत्थर थे, जिन्हें नयी खोली गई प्रोपराइटर फर्मों और शेल कंपनियों के नाम पर भारत में आयात किया गया था। इन हेरोइन से लदे अर्ध-प्रसंस्कृत तालक पत्थरों को एक व्यापारिक वस्तु के रूप में दिखाते थे। एनआईए के वकील ने दावा किया कि तलवार एक आदतन अपराधी है, जिस पर पहले भी तस्करी के कई मामले दर्ज हैं। ऐसी आशंका है कि अगर उसे जमानत दी जाती है, तो गवाहों को प्रभावित किया जा सकता है या उनकी हत्या की जा सकती है। अफगानिस्तान से ईरान के रास्ते 12 सितंबर, 2021 को मुंद्रा पोर्ट पर कुछ कंटेनर पहुंचे थे, जिनमें अर्ध-संसाधित टैल्क पत्थरों से भरे बैग भरे हुए थे। कंटेनरों की जांच करने पर 13 सितंबर, 2021 को राजस्व खुफिया निदेशालय ने दावा किया कि कुछ बैगों में हेरोइन पाई गई। इसके बाद 21,000 करोड़ रुपये की 2988. 21 किलोग्राम हेरोइन की कथित बरामदगी हुई। जांच एजेंसी ने इस मामले में अफगान के निवासी सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था।