Mumbai Bribe Case: मुंबई। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने मुंबई पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में की गई, जहां निरीक्षक बाबूराव मधुकर देशमुख (उम्र 57 वर्ष) को रिश्वत लेते समय पकड़ा गया। एसीबी द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता एक शैक्षणिक न्यास (ट्रस्ट) के ट्रस्टी हैं। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त 2024 को कुछ लोगों के समूह ने उनके स्कूल परिसर का गेट तोड़कर जबरन भीतर प्रवेश किया था। इस संबंध में शिकायत शिवाजीनगर पुलिस थाने और चैरिटी आयुक्त कार्यालय में दर्ज कराई गई थी। Mumbai News
देशमुख को उनके थाने में ही रंगे हाथों पकड़ लिया | Mumbai News
आरोप है कि इस मामले में उचित कार्रवाई करने तथा चैरिटी आयुक्त कार्यालय से अंतिम आदेश आने तक किसी को स्कूल परिसर में बलपूर्वक प्रवेश करने से रोकने के लिए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक देशमुख ने तीन लाख रुपये की रिश्वत की माँग की थी। वार्ता के पश्चात यह राशि घटाकर ढाई लाख रुपये पर तय की गई।
एसीबी की योजना के अनुसार, पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपये सौंपे जाने की प्रक्रिया के दौरान देशमुख को उनके थाने में ही रंगे हाथों पकड़ लिया गया। इस पूरी कार्यवाही को पूर्व नियोजित रूप से जाल बिछाकर अंजाम दिया गया। फिलहाल भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने आरोपी के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही आरंभ कर दी है और आगे की जांच जारी है। Mumbai News