नेपाली नौकर दंपत्ति ने किया आभूषण और नकदी पर हाथ साफ
जयपुर (ब्यूरो)। राजस्थान की राजधानी जयपुर के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के मकान में नेपाली नौकर दंपत्ति द्वारा सास-बहू को जहरीली वस्तु खिलाकर लाखों के आभूषण और नकदी की लूट करने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार वैशाली नगर क्षेत्र में आनंद विहार में बंजर भूमि विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष संदीप चौधरी के मकान पर नेपाली पति-पत्नी को कुछ दिन पूर्व ही काम पर रखा गया था। चौधरी बाहर गए हुए थे, इसी दौरान बुधवार सुबह नौकर ने चाय में नशीली वस्तु मिलाकर चौधरी की माँ कृष्णा (75) और पत्नी ममता चौधरी पिलाई। इसके बाद दोनों सास-बहू के बेहोश होने के बाद नौकर दंपत्ति ने दो अन्य युवकों को बुलाकर घर में रखे आभूषण एवं नकदी चुराकर फरार हो गए। Jaipur News
घटना के समय चौधरी के दो बच्चे भी घर में थे, लेकिन वह अलग कमरे में सो रहे थे। घटना के बाद सास-बहू को अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना की सूचना पर पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) अमित कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने एफएसएल टीम को मौके पर बुलाकर जांच करवाई। Jaipur News