
गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट पुलिस टीम ने बैटरी चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। एसीपी नंदग्राम पूनम मिश्रा ने बताया कि विगत दिनों में थाना क्षेत्र में वाहनों से चोरी हो रही बैटरियों का संज्ञान लेते हुए थाना स्तर पर टीमों का गठन किया गया था। चेकिंग के दौरान टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि विगत दिनों में पटेल नगर व लोहिया नगर में वाहनों से चोरी हुई बैटरी को चुराने वाले चोर डीपीएस कट की तरफ से आने वाले हैं।
पुलिस द्वारा बैरिगेट लगाकर चेकिंग की जा रही थी, तभी सामने से स्कूटी पर आ रहे दो व्यक्तियों को रुकने के लिए कहा गया तो वह तेजी से स्कूटी चलाकर भागने लगे। पुलिस टीम ने आवश्यक बल प्रयोग कर उन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन वे पुलिस की चेकिंग से बचते हुए हमदर्द ग्राउंड की तरफ भागे, जहां उनकी स्कूटी फिसल गई और उनके द्धारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई।इस दौरान पुलिस टीम की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश आँशु के पैर में गोली लगी, जिसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया। एक बैटरी मौके से बरामद हुई, और दूसरे अभियुक्त प्रमोद की निशानदेही पर अन्य 23 बैटरियों को बरामद किया गया। बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान आँशु उर्फ आश मोहम्मद और प्रमोद के रूप में हुई है। एसीपी पूनम मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त आँशु के खिलाफ 18 अभियोग और प्रमोद के खिलाफ 3 अभियोग पंजीकृत हैं। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर, 2 कारतूस .315 बोर, एक स्कूटी बरामद की गई है।