नपा की बोर्ड बैठक में 4.22 करोड रुपये के प्रस्ताव पारित

Kairana
Kairana नपा की बोर्ड बैठक में 4.22 करोड रुपये के प्रस्ताव पारित

कैराना। नगरपालिका परिषद में आयोजित बोर्ड बैठक के दौरान 4.22 करोड़ रूपये के विभिन्न प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। बुधवार को नगरपालिका के सभाकक्ष में पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मासिक नक्शा आय-व्यय माह नवंबर-2024 से मार्च-2025 तक जिसमें आय-36.08 करोड़ रुपये तथा व्यय-18.98 करोड़ रुपये का अनुमोदन किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष-2025-26 में आय 68,40,61,000 रुपये तथा व्यय 67,24,00000 रुपये दर्शाई गई, जिसके अनुसार वित्तीय वर्ष-2025-26 के लिए 11,66,1000 रुपये की बचत का बजट दर्शाया गया। बोर्ड बैठक में पंडित दीन दयाल उपाध्याय योजनांतर्गत नगर में कराए जाने वाले निर्माण कार्यो के लिए लगभग एक करोड़ रुपये तथा मुख्यमंत्री नगर सृजन योजनांतर्गत नगर की बाहरी बस्तियों में निर्माण कार्य हेतु लगभग 3.22 करोड़ रुपये के प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत किये गए। बोर्ड बैठक का संचालन अधिशासी अधिकारी समीर कश्यप ने किया। इस अवसर पर कार्यालय अधीक्षक जैगम हुसैन, जलकल लिपिक तासीम अली, लेखाकार राकेश कुमार, कर अधीक्षक शाकिर हुसैन, अवर अभियंता(सिविल) राहुल कुमार, अवर अभियंता(जल) हिमांशु नारायण, प्रकाश लिपिक मोहम्मद असलम तथा सभासदगण अंजू, कोमल रानी, मोहसीन, महबूब चौधरी, रईस अली, शादाब, फिरदौस, नसरीन, आबिदा, राशिद अहमद, मोहम्मद शाहिद, नौशाद, वसीम, जैबून, शबाना आदि मौजूद रहे।