Rahul Gandhi’s Bihar visit: राहुल गांधी के कार्यक्रम को बिहार में नहीं मिली अनुमति, कांग्रेस नाराज

Rahul Gandhi News

दरभंगा में छात्रों से संवाद की तैयारी, प्रशासन से अनुमति पर विवाद

Rahul Gandhi’s Bihar visit: पटना (बिहार)। लोकसभा में विपक्ष के नेता श्री राहुल गांधी गुरुवार को बिहार की एक दिवसीय यात्रा पर आने वाले हैं। इस अवसर पर उनका दरभंगा में छात्रों के साथ “शिक्षा न्याय संवाद” आयोजित करने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। हालांकि, दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा इस संवाद कार्यक्रम की अनुमति नहीं प्रदान की गई है। कांग्रेस पार्टी ने इस निर्णय पर असहमति जताते हुए जिला प्रशासन से पुनर्विचार करने का अनुरोध किया है। Rahul Gandhi News

कांग्रेस की प्रतिक्रिया

बुधवार देर शाम आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री अभय दुबे ने कहा कि “राहुल गांधी का उद्देश्य शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर बिहार के छात्रों से सीधा संवाद करना है। वह समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े विद्यार्थियों से मिलकर जानना चाहते हैं कि उनकी शिक्षा में क्या कठिनाइयाँ हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि राहुल गांधी का यह संवाद पूरी तरह सकारात्मक था, जिसका उद्देश्य युवाओं की आवाज़ को मंच देना और नीति निर्माण में उनके विचारों को स्थान देना था। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दरभंगा प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति देने से इनकार कर दिया है।

कार्यक्रम पर अडिग कांग्रेस

प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि प्रशासन की अनुमति न मिलने के बावजूद कांग्रेस इस संवाद को आयोजित करने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम है। उन्होंने कहा कि यह केवल राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि युवाओं के भविष्य से जुड़ा एक गंभीर प्रयास है, जिसे हर हाल में पूरा किया जाएगा। बिहार कांग्रेस प्रभारी श्री कृष्ण अल्लावारु के अनुसार, राहुल गांधी दरभंगा में छात्रों के साथ संवाद करेंगे और उसके बाद पटना में ‘ज्योतिबा फुले’ पर बनी एक फिल्म का प्रदर्शन देखेंगे। उसी दिन वे दिल्ली लौट जाएंगे।

राज्यव्यापी न्याय संवाद अभियान

कांग्रेस पार्टी ने 15 मई से राज्यभर में “न्याय संवाद” अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इसके अंतर्गत शिक्षा, रोजगार और सामाजिक भागीदारी जैसे मुद्दों पर युवाओं और आम नागरिकों से सीधा संवाद किया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत स्वयं राहुल गांधी द्वारा दरभंगा में की जाएगी। Rahul Gandhi News

PMEGP Scheme:पीएमईजीपी से बदली एक किसान की किस्मत, पनीर, दही से शुरू हुआ कारोबार अब बना ब्रांड