बोकारो। जिले के नावाडीह थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक दर्दनाक घटना में अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृत युवक की पहचान हेमलाल पंडित, निवासी सिरई गांव, विष्णुगढ़ (हजारीबाग) के रूप में की गई है। Bokaro News
विधायक मौके पर पहुँचे, पुलिस में देरी | Bokaro News
बताया जा रहा है कि हेमलाल पंडित और उनके पिता तुलसी पंडित झाड़-फूंक के पारंपरिक कार्य में संलग्न थे। बुधवार की रात लगभग 12 बजे, वे नावाडीह क्षेत्र में किसी व्यक्ति के घर झाड़-फूंक का काम कर लौट रहे थे। जब वे बारीडीह जंगल के समीप पहुँचे, तो एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने उनकी कार को ओवरटेक करके रोका और वंशी गांव का रास्ता पूछने का बहाना बनाया। जैसे ही हेमलाल ने कार का शीशा नीचे किया, उनमें से एक युवक ने उन पर गोली चला दी। गोली लगने के बाद हेमलाल गम्भीर रूप से घायल हो गए। उनके पिता तुलसी पंडित ने तत्काल परिजनों और स्थानीय लोगों को सूचना दी।
घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी के विधायक जयराम महतो, जो नावाडीह में ही एक विवाह समारोह में सम्मिलित होने आए थे, तुरंत घटनास्थल पर पहुँचे। उन्होंने तत्काल पुलिस अधिकारियों से संपर्क साधने का प्रयास किया, लेकिन शुरुआती समय में कोई उत्तर नहीं मिला। लगभग डेढ़ से दो घंटे बाद नावाडीह थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुँचे। पुलिस ने हेमलाल का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन छानबीन शुरू कर दी गई है।
अपराधियों की पहचान और तलाश जारी | Bokaro News
मृतक के पिता तुलसी पंडित ने पुलिस को बताया कि हमलावर वारदात को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गए। उन्होंने पुलिस को हमलावरों का हुलिया भी बताया है, जिसके आधार पर अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ और तलाशी अभियान चला रही है।