श्रीनगर में बोले राजनाथ सिंह-‘पाकिस्तान से सिर्फ आतंकवाद, पीओके पर होगी बात’
India Pakistan News Updates: श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की ऐतिहासिक सफलता के उपरांत भारत के रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह जी ने गुरुवार को श्रीनगर स्थित बादामी बाग सैन्य छावनी का दौरा किया। वहाँ उपस्थित सैनिकों को संबोधित करते हुए उन्होंने भावभीना संदेश दिया कि वे सैनिकों के पराक्रम और साहस का साक्षात अनुभव करने हेतु उनके बीच आए हैं। उन्होंने कहा, “आप सभी की वही ऊर्जा है जिसने देश के शत्रुओं को परास्त कर दिया। आपकी बहादुरी से न केवल दुश्मनों को मुँहतोड़ उत्तर मिला, बल्कि देशवासियों का मस्तक भी गर्व से ऊँचा हो गया।” India Pakistan News
वीरों को श्रद्धांजलि और राष्ट्र का संदेश
रक्षा मंत्री ने पहलगाम में आतंकियों के हमले में मारे गए निर्दोष नागरिकों और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की। उन्होंने कहा, “मैं यहां केवल एक रक्षा मंत्री नहीं, बल्कि भारत का नागरिक बनकर आपके समक्ष उपस्थित हुआ हूँ। मैं पूरे राष्ट्र की ओर से आपको धन्यवाद देने आया हूँ।” उन्होंने सैनिकों को यह संदेश भी दिया कि भारत की जनता को अपनी सेनाओं पर गर्व है और देशवासियों की शुभकामनाएँ तथा कृतज्ञता उनके साथ है।
‘ऑपरेशन सिंदूर’ – साहस, रणनीति और संकल्प का परिचायक
राजनाथ सिंह ने स्पष्ट किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ मात्र एक सैन्य कार्यवाही नहीं, बल्कि भारत की अडिग नीतियों और सुरक्षा की दृढ़ प्रतिज्ञा का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “हम न केवल रक्षा करते हैं, आवश्यकता पड़ने पर निर्णायक कार्यवाही करने में भी संकोच नहीं करते। हर सैनिक की आंखों में यह संकल्प था कि आतंक के हर अड्डे को समाप्त करना है, चाहे वह घाटी में हो या बंकरों में छुपा हो।”
रक्षा मंत्री ने बताया कि यह अभियान अब तक की सबसे व्यापक और निर्णायक कार्यवाही है, जो भारत ने आतंकवाद के विरुद्ध अंजाम दी है। उन्होंने कहा, “भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि हमारे देश पर किया गया आतंकी हमला अब सीधे युद्ध की घोषणा के समान माना जाएगा।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तय की गई नीति का उल्लेख करते हुए उन्होंने दोहराया कि अब आतंकवाद और वार्ता एक साथ संभव नहीं हैं। यदि संवाद होगा, तो वह आतंकवाद और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) पर ही होगा।
पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी | India Pakistan News
अपने भाषण में रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान और उसके आतंकी संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा, “अब वे भारत की सेनाओं के लक्ष्य पर हैं। हमारी सेना का निशाना अचूक है, और जब वह वार करती है, तो शत्रु के पास बचने का कोई मार्ग नहीं रहता।” उन्होंने पाकिस्तान द्वारा बार-बार दिए गए परमाणु हमले की धमकियों को भी खारिज करते हुए कहा, “भारत ने यह साबित कर दिया है कि वह किसी भी प्रकार की ब्लैकमेलिंग से डरता नहीं है। आज समय आ गया है कि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय यह विचार करे कि क्या परमाणु हथियार ऐसे गैर-जिम्मेदार राष्ट्र के हाथों में सुरक्षित हैं? मैं प्रस्ताव करता हूँ कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों को अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) की निगरानी में लिया जाना चाहिए।” India Pakistan News
India-Myanmar Border:भारत के लिए गुड न्यूज़! भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी!