कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के नेशनल हाइवे पर विभिन्न स्थानों पर बने फ्लाईओवर भूसे व पुआल से भरी ट्रालियों के लिए अवैध पार्किंग स्थल बनकर रह गए है, जिससे हादसों की प्रबल आशंका बनी हुई है। समाजसेवी ने एसडीएम को शिकायती-पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है। Kairana News
कस्बे के मोहल्ला आलखुर्द निवासी समाजसेवी सलीम अहमद ने एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को शिकायती-पत्र दिया है। बताया कि कस्बे के नेशनल हाइवे-709एड़ी पर खुरगान व भूरा रोड पर बने फ्लाईओवर भूसे व पुआल की ट्रालियों के लिए अवैध पार्किंग के अड्डे बने हुए है। उक्त मार्गो पर वाहनों का भारी आवागमन रहता है, जिसके चलते हादसों की प्रबल आशंका बनी हुई है। भूसे की उक्त ट्रालियां फ्लाईओवर के नीचे खड़े रहने से मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। ये ट्रालियां पूर्व में कई बार सड़क दुर्घटनाओं का भी कारण बनती रही है। पत्र में मामले पर संज्ञान लेकर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– कर्नल सोफिया पर अभद्र टिप्प्णी के विरोध में उबले कांग्रेसी