Bulandshahr Road Accident: बुलंदशहर। शुक्रवार सुबह बुलंदशहर जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया, जिसमें तेज रफ्तार ट्रक और डीसीएम की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 36 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा कोतवाली जहांगीराबाद क्षेत्र के अंतर्गत रौंडा गांव के समीप हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डीसीएम में सवार सभी यात्री पंजाब के मोडा क्षेत्र में ईंट भट्टों पर काम करने के बाद अपने घर—शाहजहांपुर और हरदोई—लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार डीसीएम, बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर एक ट्रक से जा टकराई। Bulandshahr News
China Earthquake: भूकंप के झटकों से हिला चीन, सहमे लोग
हादसा इतना भीषण था कि डीसीएम के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अनूपशहर सहित जहांगीराबाद थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने तत्काल राहत कार्य शुरू करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल बुलंदशहर पहुंचाया। जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने 27 घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेरठ के उच्च चिकित्सा केंद्रों के लिए रेफर कर दिया है।
एसपी का बयान | Bulandshahr News
एसपी बुलंदशहर तेजवीर सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया, “16 मई की सुबह बुलंदशहर-अनूपशहर मार्ग पर जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में यह सड़क दुर्घटना हुई। डीसीएम में कुल 36 यात्री सवार थे, जो पंजाब से अपने गृह जिलों—शाहजहांपुर और हरदोई—लौट रहे थे। वाहन चालक को संभवतः झपकी आ गई थी, जिस कारण डीसीएम आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। सूचना मिलते ही संबंधित थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया। अब तक तीन यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 27 घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।”
घटना के बाद आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में पुलिस की मदद की। कई राहगीरों ने भी एंबुलेंस और निजी वाहनों से घायलों को अस्पताल तक पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है और दुर्घटना की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर को नींद आने की आशंका जताई गई है, हालांकि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। Bulandshahr News
IMD Weather Update: धूल भरी आंधी के बाद दिल्ली-एनसीआर आबो-हवा हुई हवा-हवाई