Jammu-Kashmir: सेना और सुरक्षा बलों ने कश्मीर में 48 घंटे में मार गिराए 6 आतंकी

Jammu-Kashmir News
Jammu-Kashmir: सेना और सुरक्षा बलों ने कश्मीर में 48 घंटे में मार गिराए 6 आतंकी

श्रीनगर। सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुक्रवार को एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में जानकारी दी कि बीते 48 घंटों में दो अलग-अलग अभियानों के दौरान छह आतंकवादियों को मार गिराया गया है। यह जानकारी कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी.के. बिरदी कुमार, विक्टर फोर्स के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) मेजर जनरल धनंजय जोशी, और सीआरपीएफ के आईजी मितेश जैन ने साझा की। Jammu-Kashmir News

आईजीपी बिरदी कुमार ने बताया कि यह अभियान शोपियां जिले के केलार क्षेत्र और पुलवामा जिले के त्राल क्षेत्र में संयुक्त रूप से चलाए गए। उन्होंने कहा, “घाटी में आतंकी गतिविधियों में संभावित बढ़ोतरी को देखते हुए सभी सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी रणनीतियों की गहन समीक्षा की, और इसके पश्चात अभियान को केंद्रित रूप से अंजाम दिया गया। नतीजतन, पिछले दो दिनों में दो सफल अभियानों को अंजाम देते हुए छह आतंकियों को मार गिराया गया है।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सुरक्षा बल घाटी में आतंकी नेटवर्क और उनके समर्थन तंत्र को पूरी तरह समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल धनंजय जोशी ने दोनों अभियानों की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया, “12 मई को हमें केलार क्षेत्र में कुछ संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिली। 13 मई की सुबह जब हलचल की पुष्टि हुई, तो सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा। ललकारने के बाद आतंकियों ने गोलीबारी शुरू की, जिसका जवाब देते हुए सेना ने उन्हें ढेर कर दिया।”

दूसरा अभियान त्राल के एक गांव में चलाया गया

दूसरा अभियान त्राल के एक गांव में चलाया गया। उन्होंने बताया कि “घेरा डालने के दौरान आतंकवादी अलग-अलग घरों में छिप गए और गोलीबारी करने लगे। इस समय सबसे बड़ी चुनौती आम नागरिकों की सुरक्षा थी। ऑपरेशन को सतर्कता से चलाते हुए अंततः तीन आतंकवादी मारे गए।” उन्होंने यह भी जानकारी दी कि मारे गए आतंकियों में से एक शाहिद कुट्टाय नामक आतंकी कई गंभीर घटनाओं में शामिल था, जिनमें एक जर्मन पर्यटक पर किया गया हमला भी शामिल है। उसका आतंकियों के वित्त पोषण से भी संबंध था।

हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में आतंकियों के विरुद्ध अभियान को तेज़ कर दिया है। इसी क्रम में भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक विशेष अभियान शुरू किया गया, जिसके अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों को सटीक हमलों द्वारा ध्वस्त किया गया। इन हमलों में लगभग 100 आतंकी मार गिराए गए।

इन लक्ष्यों में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय बहावलपुर और लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षण केंद्र मुरीद के प्रमुख रूप से शामिल थे। इसके बाद पाकिस्तान की ओर से आम नागरिकों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई की गई, जिससे सीमा पर तनाव बढ़ गया। अंततः दोनों देशों ने संघर्षविराम की घोषणा कर स्थिति को नियंत्रण में लाने की पहल की। Jammu-Kashmir News

Mohali:म्यूजिक प्रोड्यूसर ‘पिंकी’ धालीवाल के आवास पर कई राउंड फायरिंग, पुलिस जांच में जु…