सार-संभाल के अभाव में तिलक सर्किल की दुर्दशा

Hanumangarh News
सार-संभाल के अभाव में तिलक सर्किल की दुर्दशा

यातायात में बाधा उत्पन्न कर रही अत्यधिक चौड़ाई

हनुमानगढ़। नगर परिषद क्षेत्र में स्थापित कई चौक-चौराहे सार-संभाल व देखभाल के अभाव में दुर्दशा का शिकार हो चुके हैं। हालांकि नगर परिषद के निवर्तमान बोर्ड की ओर से शहर में वर्षों से बने कई चौक-चौराहों का सौंदर्यकरण करवाया भी गया लेकिन बावजूद इसके कई ऐसे चौक-चौराहे आज भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहे हैं। इन्हीं में शामिल है जंक्शन का तिलक सर्किल। शहर के सामाजिक कार्यकर्ता सुशील बहल ने शुक्रवार को जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपकर तिलक सर्किल की दुर्दशा से अवगत करवाते हुए इसका सौंदर्यकरण करवाए जाने की मांग की। Hanumangarh News

सुशील बहन के अनुसार नगर परिषद की ओर से चौक-चौराहों और पार्कों पर लाखों खर्च किए गए। इसके बाद भी तिलक सर्किल दुर्दशा का शिकार है। तिलक सर्किल के अन्दर जहां घास और फुलवारी होनी चाहिए थी वहां अब बालू रेत और खरपतवार उग गई है। इस सर्किल की चौड़ाई ज्यादा होने के कारण और रख-रखाव न होने के कारण यह सर्किल दुर्दशा का शिकार है। बहल के अनुसार पूर्व में भी जंक्शन शहर के हृदय स्थल पर बने शहीद भगत सिंह चौक सहित अन्य चौराहों की भी चौड़ाई कम कर यातायात को सुगम बनाया गया है। तिलक सर्किल भी अत्यधिक बड़ा होने के कारण यातायात में बाधित बन रहा है।

बहल के अनुसार इस बारे में पूर्व में नगर परिषद आयुक्त को कई बार अवगत करवाने के बाद भी इस समस्या का समाधान नहीं हुआ। उन्होंने जिला कलक्टर से मांग की कि तिलक सर्किल को भी चौड़ाई में छोटा किया जाए ताकि यह यातायात में बाधित न बने और इसका रख-रखाव आसानी से किया जा सके। इसके साथ ही इसमें घास व फूलदार पौधे लगाकर सर्किल का जीर्णाेद्धार किया जाए। Hanumangarh News

Hanumangarh:बलविन्द्र सिंह नगर मण्डल अध्यक्ष नियुक्त