ब्लॉक स्तरीय मानस खेल प्रतियोगिता आयोजित
Block level Manas sports competition: हनुमानगढ़। ब्लॉक स्तरीय मानस खेल प्रतियोगिता शुक्रवार को जंक्शन स्थित राजीव गांधी जिला खेल स्टेडियम में आयोजित की गई। इसमें हनुमानगढ़ ब्लॉक की महिला व पुरुष वर्ग की टीमों ने हिस्सा लिया। महिला वर्ग में सितोलिया और रूमाल झपट्टा की प्रतियोगिता करवाई गई। सितोलिया वर्ग में मक्कासर की टीम विजेता रही। रूमाल झपट्टा सीनियर वर्ग में हिरणावाली व जूनियर वर्ग में पीएम श्री जोड़कियां टीम विजेता रही। रस्साकशी पुरुष वर्ग सीनियर वर्ग में गुरुसर ग्राम पंचायत की टीम विजेता रही। Hanumangarh News
RBSE 10th 12th Result 2025:10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम शानदार रहा
सितोलिया पुरुष वर्ग में नौरंगदेसर की टीम विजेता रही। इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सीमा भल्ला ने किया। इस दौरान सभी टीमों में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को मानस अभियान के तहत नशे से दूर रहने व अपने परिक्षेत्र को नशे से मुक्त करने की शपथ दिलाई गई। खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने का आह्वान करते हुए स्वास्थ्य लाभ बताए गए। इस मौके पर रोहिताश कड़वासरा, लोकेश, दारासिंह, शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार, प्रभुदयाल, महेन्द्र, रामकुमार, आदिल खान आदि मौजूद रहे। Hanumangarh News
सार-संभाल के अभाव में तिलक सर्किल की दुर्दशा