90 Bangladeshi detained in Mathura: मथुरा। जिले के नौहझील थाना क्षेत्र में पुलिस ने ईंट-भट्ठों पर कार्य कर रहे 90 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। इनमें पुरुष, महिलाएं और बच्चे सम्मिलित हैं। पुलिस द्वारा किए गए सत्यापन में इनके विदेशी नागरिक होने की पुष्टि हुई। इस समय पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है। Uttar Pradesh News
नौहझील क्षेत्र में सैकड़ों ईंट-भट्ठे संचालित हो रहे हैं, जिन पर बिहार, मध्यप्रदेश, असम जैसे राज्यों के लोग मजदूरी करते हैं। हाल ही में आयोजित अपराध समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ने मजदूरों का सत्यापन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए थे। इन आदेशों के अनुपालन में पुलिस द्वारा क्षेत्र में व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को खुफिया विभाग और पुलिस की एक संयुक्त टीम ने गांव खाजपुर स्थित एक ईंट-भट्ठे पर बनी झुग्गियों में कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को देखा। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने स्वयं को पश्चिम बंगाल निवासी बताया, किंतु उनका पता अस्पष्ट होने के कारण पुलिस को संदेह हुआ। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने स्वयं को बांग्लादेश का नागरिक और मुस्लिम धर्मावलंबी स्वीकार किया। Uttar Pradesh News
पुलिस ने छापा मारकर बांग्लादेशियों को पकड़ा
Pakistan:आख़िर पाक पीएम ने कबूल कर ही ली “9-10 मई की उस खौफनाक रात की दास्ताँ
पूछताछ के क्रम में उन्होंने यह भी बताया कि उनके कुछ अन्य साथी पास के गांव जरैलिया-सेऊपट्टी स्थित एक अन्य ईंट-भट्ठे पर कार्यरत हैं। पुलिस ने वहाँ छापा मारकर कुल 90 बांग्लादेशियों को पकड़ा, जिनमें 35 पुरुष, 27 महिलाएं और 28 बच्चे शामिल हैं। इन व्यक्तियों ने बताया कि वे लगभग 10-15 वर्ष पूर्व भारत आए थे और हरियाणा, नोएडा, गाज़ियाबाद, दिल्ली तथा अलीगढ़ जैसे स्थानों पर काम करते रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से वे मथुरा में ईंट बनाने का कार्य कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री श्लोक कुमार ने बताया कि इन सभी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है। साथ ही अन्य जांच एवं सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।
ज्ञात हो कि भारत के विभिन्न राज्यों में अनेक बांग्लादेशी नागरिक अपनी पहचान छुपाकर रह रहे हैं। केंद्र सरकार ने इनके चिन्हीकरण हेतु देशभर में विशेष अभियान प्रारंभ किया है। बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, असम एवं अन्य उत्तर-पूर्वी राज्यों में इनकी संख्या अधिक होने की संभावना है। Uttar Pradesh News
Mumbai: दुष्कर्म मामले में जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं एक्टर एजाज खान