PM Shahbaz Sharif: इस्लामाबाद। भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत की गई एयर स्ट्राइक की सफलता के बाद जहाँ भारत में हर्ष और गौरव का वातावरण है, वहीं पाकिस्तान ने पहली बार आधिकारिक रूप से इस हमले की पुष्टि की है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने स्वीकार किया है कि 9-10 मई की रात भारतीय सेना ने रावलपिंडी स्थित नूर खान एयरबेस पर मिसाइल हमला किया था। Pakistan News
यह स्वीकारोक्ति इस्लामाबाद स्थित प्रतिष्ठित स्थल ‘द मॉन्यूमेंट’ में आयोजित ‘यौम-ए-तशक्कुर’ (कृतज्ञता दिवस) कार्यक्रम के दौरान उनके भाषण में सामने आई। अपने संबोधन में शरीफ ने घटनाओं का क्रमवार उल्लेख करते हुए बताया कि भारतीय सेना द्वारा कई ठिकानों पर मिसाइल दागे गए थे, जिनमें से एक नूर खान एयरबेस पर गिरा।
जानकारी दी कि भारत ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है
प्रधानमंत्री शरीफ ने कहा, “9 और 10 मई की रात लगभग 2:30 बजे सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर का फोन आया। उन्होंने जानकारी दी कि भारत ने अपनी बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। इनमें से एक मिसाइल नूर खान एयरबेस पर गिरी, जबकि कुछ अन्य मिसाइलें अन्य स्थानों पर गिरीं।” उन्होंने आगे बताया कि सेना प्रमुख ने भारत को जवाब देने की अनुमति मांगी, जिसे बाद में ड्रोन और मिसाइल हमलों के माध्यम से अंजाम दिया गया।
अपने भाषण में शरीफ ने यह भी उल्लेख किया कि पाकिस्तान ने संघर्ष को और बढ़ाने से बचने हेतु शांति प्रयासों को प्राथमिकता दी। उन्होंने वैश्विक समुदाय, विशेषकर सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात, कतर, कुवैत, ईरान, तुर्की, चीन, ब्रिटेन और अन्य मित्र राष्ट्रों के सहयोग की सराहना की, जिन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने में अहम भूमिका निभाई।
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का विशेष रूप से आभार प्रकट करते हुए कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप का धन्यवाद करता हूँ, जिन्होंने संकट के समय हस्तक्षेप कर दक्षिण एशिया में शांति बनाए रखने के लिए मार्गदर्शन दिया। उनके विवेकपूर्ण नेतृत्व से दोनों देशों के बीच संभावित युद्ध टल गया।” इस वक्तव्य से यह स्पष्ट होता है कि हालिया सैन्य कार्रवाई ने न केवल क्षेत्रीय राजनीति को प्रभावित किया है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई देशों को सक्रिय भूमिका निभाने को बाध्य किया। Pakistan News
Mumbai: दुष्कर्म मामले में जल्द गिरफ्तार हो सकते हैं एक्टर एजाज खान