Hadi Matar Punishment: न्यूयॉर्क। प्रसिद्ध लेखक सलमान रुश्दी (Writer Salman Rushdie) पर जानलेवा हमला करने वाले अपराधी हादी मतार को न्यूयॉर्क की एक अदालत ने 25 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। इस मामले की सुनवाई मेविल नगर की अदालत में हुई, जहां न्यायाधीश डेविड फोले ने हादी को हत्या के प्रयास का दोषी मानते हुए यह सजा सुनाई। New York News
वर्ष 2022 में चौटाउक्वा संस्थान में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान हादी मतार ने मंच पर चढ़कर सलमान रुश्दी पर चाकू से हमला किया था। हमले में रुश्दी की दायीं आंख गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हुई, जिसके कारण उन्हें अपनी वह आंख गंवानी पड़ी। इस हमले में उनके साथ उपस्थित लेखक हेनरी रीज़ भी घायल हो गए थे, जो सताए गए लेखकों को आश्रय देने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम से जुड़े हैं।
सुनवाई के दौरान हादी मतार को राज्य कानूनों के तहत हत्या के प्रयास का दोषी पाया गया। इसके अतिरिक्त उस पर संघीय कानूनों के अंतर्गत आतंकवाद संबंधी आरोप भी लगाए गए हैं। 27 वर्षीय हादी को 25 वर्ष की मुख्य सजा के अतिरिक्त सात वर्ष की एक अन्य सजा भी सुनाई गई है, जो मुख्य सजा के साथ ही चलेगी। New York News
जेसन श्मिट ने कहा कि वे अदालत के निर्णय से संतुष्ट हैं
जिला अभियोजक जेसन श्मिट ने कहा कि वे अदालत के निर्णय से संतुष्ट हैं। वहीं हादी के वकील नाथनियल बैरोन ने बताया कि वे इस फैसले के विरुद्ध अपील करेंगे। हादी मतार ने अदालत में यह बयान दिया कि रुश्दी “दूसरों को धमकाने का प्रयास करते हैं” और वह उनके विचारों से सहमत नहीं हैं। मतार ने कहा कि रुश्दी ने धर्म और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणियाँ कीं।
यह हमला केवल एक अपराध नहीं, बल्कि उस कट्टरता की परिणति था जिसकी जड़ें अतीत में हैं। वर्ष 1989 में ईरान के तत्कालीन सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्ला खुमैनी ने रुश्दी के उपन्यास द सैटेनिक वर्सेज को ईशनिंदा बताते हुए उनके विरुद्ध फतवा जारी किया था। इस फतवे के बाद रुश्दी वर्षों तक सुरक्षा घेरे में रहे और बाद में अमेरिका में बस गए।
मतार के विरुद्ध जुलाई में संघीय स्तर पर आरोप तय किए गए थे
जब मतार के विरुद्ध जुलाई में संघीय स्तर पर आरोप तय किए गए थे, उस समय अमेरिकी अटॉर्नी जनरल मेरिक गारलैंड ने कहा था कि उसने यह हमला एक घोषित आतंकी संगठन – हिज़्बुल्लाह – के प्रभाव में आकर किया, जो ईरानी शासन से संबद्ध है। वकील बैरोन के अनुसार, मतार अदालत में अपने धार्मिक विश्वासों को स्पष्ट करने का प्रयास कर रहा था। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोग संभवतः उसके विचारों से सहमत हो सकते हैं, हालांकि बहुत से मुस्लिम समुदाय के लोग इस हमले को अनुचित मानते हैं।
संयुक्त राज्य अमेरिका की न्याय प्रणाली में राज्य और संघीय दोनों स्तरों पर अलग-अलग कानून और न्यायालय प्रणाली होती हैं। इस कारण एक ही आरोपी पर अलग-अलग अदालतों में विभिन्न आरोपों पर मुकदमा चलाया जा सकता है। इस प्रकरण में संघीय आरोपों पर सुनवाई वर्ष 2025 की शुरुआत में होने की संभावना है। New York News
Pakistan:आख़िर पाक पीएम ने कबूल कर ही ली “9-10 मई की उस खौफनाक रात की दास्ताँ