
छात्राओं ने सफलता का श्रेय पूज्य गुरुजी को दिया
CBSE Topper 2025: तारानगर (सच कहूँ/ बुधराम वर्मा)। राजस्थान के ग्रामीण अंचल तारानगर में स्थित एमएसजी हाईटेक गुरुकुल गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने सीबीएसई 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Result 2025) में शानदार परिणाम देकर शिक्षा जगत में फिर परचम लहराया है। शानदार परिणाम आने पर विद्यालय स्टॉफ द्वारा शुक्रवार को रैली के रूप में कस्बे के मुख्य बाजार में विजयी जुलुस निकाला गया। Rajasthan News
व्यापारियों ने पुष्प वर्षा से रैली का भव्य स्वागत किया। स्कूल प्रिंसिपल हिमांशु रानी व चौधरी एज्यूकेशन ग्रुप की सह निदेशिका आम्रपाली चौधरी ने छात्राओं के तिलक लगा व माला पहनाकर सम्मान किया एवं शानदार परीक्षा परिणाम देने पर छात्राओं को बधाई दी। प्रिंसिपल हिमांशु रानी ने इस सफलता का श्रेय पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा व स्टाफ की मेहनत को दिया, जिनकी बदौलत यह विद्यालय आये दिन बुलंदियों को छू रहा है।
एमएसजी हाईटेक गुरुकुल गर्ल्स स्कूल तारानगर ने फिर लहराया परचम
प्रिंसिपल हिमांशु रानी ने बताया कि पूज्य गुुरुजी छात्राओं को शिक्षा व खेल के बारे में समय समय पर टिप्स देते रहते है। प्रिंसिपल ने बताया कि खेल में भी इस विद्यालय की छात्राओं ने हर साल गोल्ड, सिल्वर व कांस्य पदक लेकर अपना, स्कूल, माता पिता व गुरुजनों का नाम रोशन किया है। इस मौके पर वीरपाल, पिंकल, अमिता, अंजू, परवीन, सोनिका, सुनिता, रीना, प्रिया, बिया, पूजा, पूनम, अलका, रेशमा, सोनू, सुमित्रा, पुष्पा, अमन, वर्षा, दीपिका, सहित बच्चों के अभिभावक, विद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित रही।
श्री गुरुसर मोडिया के नेशनल खिलाड़ियों का रहा शानदार प्रदर्शन
गोलूवाला (सच कहूँ/ सुरेन्द्र गुम्बर)। शाह सतनाम जी ब्वॉयज स्कूल श्री गुरुसर मोड़िया के फुटबॉल व क्रिकेट में राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ियों ने इस वर्ष परीक्षाओं में मेरिट लेकर ये सिद्ध कर दिया कि मेहनत लगन से कोई भी लक्ष्य हासिल करना मुश्किल नहीं होता। फुटबॉल में सुब्रतो मुखर्जी नेशनल टूर्नामेंंट में सिल्वर मेडल जीतने वाले पीयूष गोदारा ने 12वीं आर्ट्स में 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। 12वीं कक्षा के नेशनल क्रिकेट खिलाड़ियों में सहजमीत ने 87 प्रतिशत, संदीप ने 87 प्रतिशत, कीर्तन ने 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी करन बेनीवाल व हिमांशु नेहरा ने 78 प्रतिशत व आकाशदीप ने 70 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
10वीं कक्षा के क्रिकेट खिलाड़ी स्टेट मेडलिस्ट कमलनूर ने 85 प्रतिशत, दीपेंदर ने 80 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। राज्य स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी दिलजीत व अजादविंदर ने 10वीं में 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। फुटबॉल के राष्ट्रीय स्तरीय खिलाड़ी प्रत्यक्ष ने 83 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। नेशनल फुटबॉल खिलाड़ी ऋषभ देव शर्मा व विनायक साहू सहित बाकी सभी खिलाड़ी फर्स्ट डिवीजन में उतीर्ण हुए।
खेलों व शिक्षा दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाड़ियों ने बताया कि पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने हमें यह प्रेरणा दी जिसका अनुसरण कर खेल व शिक्षा दोनों क्षेत्रों में सफलता प्राप्त कर सके। गुरुमंत्र से मिले आत्म विश्वास ने हमें प्रेरित किया। विद्यालय प्रिंसिपल नरोत्तम दास इन्सां, सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक जगरूप सिंह सिद्धू व अन्य सभी अध्यापकों ने खिलाड़ियों का मिठाई खिलाकर स्वागत किया व सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। Rajasthan News