किसान एकजुट रहें, संघर्ष से ही समाधान का रास्ता खुलेगा: बिजेंद्र सिंह

Ghaziabad News
Ghaziabad News: किसान एकजुट रहें, संघर्ष से ही समाधान का रास्ता खुलेगा: बिजेंद्र सिंह

किसानों की समस्याओं को लेकर भाकियू ने मोदीनगर तहसील में भरी हुंकार, सौंपा ज्ञापन

  • किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं होगा:पवन चौधरी
  • उत्पीड़न नहीं ,किसानों की समस्याओं को अधिकारी तत्काल निस्तारण हो :रामकुमार
  • किसान को बहकाए नहीं समस्याओं का निस्तारण करें: छोटे चौधरी
  • किसानों ने सात सूत्री मांगों को लेकर सीडीओ अभिनव गौपाल और एसडीएम मोदीनगर निखिल चक्रवर्ती को ज्ञापन सौंपा

गाजियाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Ghaziabad News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने मोदीनगर तहसील परिसर में मासिक पंचायत का आयोजन किया। भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,जिला प्रभारी जयकुमार मलिक, कोषाध्यक्ष पवन चौधरी (दुहाई),भोपाल सिंह,मंडल सचिव ललित पंघाल बबीता चौधरी,मनीषा चौधरी,पूनम चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी के नेतृत्व में जिले के सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और किसान पंचायत में शामिल हुए। Ghaziabad News

और क्षेत्रीय किसानों की समस्याओं पर गंभीरता से चर्चा की गई। मासिक पंचायत में किसानों को एकजुट रहने का आव्हान किया गया।जिला अध्यक्ष ने कहा कि किसान एकजुट होकर रहे और संघर्ष करें,संघर्ष से ही समाधान का रास्ता खुलेगा। और तभी समस्याओं का समाधान होगा। एकता ही संगठन की और हमारी सबसे बड़ी ताकत है।एकता बनाए रखें। किसान पंचायत में बिजली विभाग और प्राधिकरण की अनैतिक कार्रवाई का भी विरोध किया गया।पंचायत में भाकियू के प्रदेश अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह,पवन चौधरी,संजीव चौधरी,छोटे चौधरी ने किसानों की समस्याओं पर चर्चा की।उन्होंने किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि फसल बेचकर काम चलाए, जमीन को बिल्कुल न बेचा जाए। जमीन किसान की आत्मा है,जमीन के बिना किसान जिंदा नहीं रहेगा।

रामकुमार चौधरी ने कहा कि सरकार किसानों की जमीन हड़पने की साजिश रच रही है। फसल और नस्ल बचाने के लिए एक रहेंगे तो मजबूत रहेंगे। किसान को उसकी फसल का दाम नहीं दिया जा रहा, किसानों को कमजोर करने का काम किया जा रहा है। पवन चौधरी ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न करें अधिकारी उनकी समस्याओं को को तत्काल निपटाएं। युवा जिला अध्यक्ष चौधरी ने कहा कि पीड़ित किसान की समस्या प्रथमता पर सुने प्रशासन और किसान की फसलों के लिए 10 घंटे बिजली दी जाए। और मिल मालिकों से गन्ने का बकाया भुगतान ब्याज सहित दिलाया जाए।इस दौरान युवा किसानों को संगठन की सदस्यता भी ग्रहण कराई गई। Ghaziabad News

मासिक पंचायत के उपरांत संपूर्ण समाधान दिवस में किसानों की समस्याओं को लेकर सीडीओ अभिनव गौपाल, एसडीएम मोदीनगर निखिल चक्रवर्ती को ज्ञापन सौंपा। भाकियू जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह ने बताया कि किसानों की प्रमुख 7 समस्याओं से जिला प्रशासन को अवगत कराया गया।जिनमें मुख्य रूप से मिल से गन्ने का बकाया भुगतान,बिजली समस्या और आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का बचाव आदि सात समस्याओं से मोदीनगर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में जिला प्रशासन को ज्ञापन देकर अवगत कराया गया ।

ये है किसानों की प्रमुख समस्याएं | Ghaziabad News

मोदीनगर तहसील में पुनः कोर्ट का संचालन पूर्ण रूप से कराया जाय। बिजली की समस्या से किसानों की फसलों की सिंचाई नहीं हो रही,किसानों को जंगल में ट्यूबवेलों पर 10 घंटे बिजली पुनः चालू कराई जाए।

शुगर मिल से गन्ने का बकाया भुगतान जोकि शुगर मिल ने अभी तक नहीं किया है उसे तुरंत ब्याज सहित किसानों को दिलाया जाए। गांव भिक्कन पर में नरेंद्र सिंह पुत्र राजसिंह की ट्यूबवेल का कनेक्शन स्टीमेट जमा होने के बावजूद भी ट्यूबवेल का कनेक्शन नहीं मिला, उसका तुरंत कनेक्शन कराया जाए। मुराद नगर ईदगाह कॉलोनी में जीडीए द्धारा अवैध रूप से काम रुकवाकर पैसे मांगने के मामले में कार्रवाई करें।फरीद नगर में चकबंदी को पुनः चालू कराकर,डोल बंदी का कार्य पूर्ण कराएं।

आवारा पशुओं से किसानों की फसलों को बचाने का तत्काल उपाय करें।

  • इस मौक पर यह भाकियू पदाधिकारी और किसान मौजूद रहे

भाकियू की मासिक पंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय सचिव ओमपाल सिंह,जय कुमार मलिक,प्रदेश उपाध्यक्ष रामकुमार चौधरी, जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अब्दुल चौधरी, युवा जिला अध्यक्ष छोटे चौधरी, पप्पी नेहरा, महिला विंग की मंडल अध्यक्ष मनीषा चौधरी, जिला अध्यक्ष बबीता सिंह, प्रवक्ता पूनम चौधरी, बाबा परमेंद्र आर्य,भाकियू जिला कार्यालय प्रभारी सतेंद्र तेवतिया,यशवीर सिंह,पवन चौधरी (दुहाई), संजीव (ढींडार),मोदीनगर तहसील अध्यक्ष अजीत चौधरी, तहसील प्रभारी पिंटू चौधरी (भोजपुर), सिंटू नेहरा,लाला राम बापू,मोजी राम,विनय चौधरी, विनोद चौधरी, अरुण

कसाना, शौकेंद्र सिंह, हसीब खान, मुमताज, दीपक कसाना, गौरव तेवतिया, अजित चौधरी, सचिन तेवतिया, सतेंद्र तेवतिया, अंकुश तेवतिया, अभिषेक चौधरी, विनोद चौधरी, सुधीर कुमार(रोरी), चंद्रपाल पहलवान, अंसार अली, रमेश, आलोक चौधरी, खालिद अली, तेजिंदर, सुनील चौधरी, सचिन प्रधान, अर्श मलिक, डॉ नजर (नाहल), डॉ आसिफ, महेंद्र सिंह तेवतिया आदि सैकड़ों भाकियू पदाधिकारी और क्षेत्रीय किसान मौजूद रहे। Ghaziabad News

यह भी पढ़ें:– Heat Stroke: 1 गिलास में लू का इलाज! धूप में निकलने से पहले अपनाएं ये उपाय