PKL 2025 Updates: पीकेएल के बारहवें संस्करण की तैयारियाँ शुरू, ये प्रमुख खिलाड़ी रिटेन किए गए

PKL 2025
PKL 2025 Updates: पीकेएल के बारहवें संस्करण की तैयारियाँ शुरू, ये प्रमुख खिलाड़ी रिटेन किए गए

प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के बारहवें संस्करण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, आयोजकों ने शनिवार को ‘एलीट रिटेन खिलाड़ी’, ‘रिटेन युवा खिलाड़ी’ तथा ‘नवोदित युवा खिलाड़ी’ श्रेणियों में चयनित खिलाड़ियों की घोषणा की। आगामी सीजन की खिलाड़ियों की नीलामी 31 मई और 1 जून को मुंबई में आयोजित की जाएगी। PKL 2025

इस अवसर पर अधिकांश टीमों ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया है, वहीं वे इस नीलामी में भाग लेकर अपनी टीमों को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में भी प्रयासरत हैं। रिटेन किए गए प्रमुख खिलाड़ियों में यू मुंबा के सुनील कुमार और अमीर मोहम्मद जफरदानेश, हरियाणा स्टीलर्स के जयदीप दहिया, यूपी योद्धा के सुरेंदर गिल तथा पुणेरी पल्टन की असलम इनामदार और मोहित गोयत की जोड़ी शामिल हैं।

तीन श्रेणियों में कुल 83 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है

तीन श्रेणियों में कुल 83 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया है — एलीट रिटेन प्लेयर (ईआरपी) में 25, रिटेन यंग प्लेयर (आरवाईपी) में 23 और न्यू यंग प्लेयर (एनवाईपी) में 35 खिलाड़ी सम्मिलित हैं। नीलामी में 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे, जिनमें पवन सहरावत, अर्जुन देशवाल, आशु मलिक और पिछले सीजन के शीर्ष रेडर देवांक दलाल जैसे प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं। इनके अतिरिक्त, ईरान के स्टार खिलाड़ी फज़ल अत्राचली और मोहम्मदरेजा शादलोई के साथ पीकेएल के अनुभवी मनिंदर सिंह तथा प्रदीप नरवाल भी नीलामी में हिस्सा लेंगे।

एक विशेष तथ्य यह है कि स्टार रेडर नवीन कुमार पहली बार नीलामी में भाग लेंगे। उन्होंने पीकेएल 8 में दबंग दिल्ली के.सी. को खिताब दिलाया था और अब तक छह सत्रों में 1102 रेड अंक अर्जित किए हैं। वे लीग के इतिहास में पहले ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही टीम के लिए 1000 से अधिक अंक बनाकर नीलामी में प्रवेश किया है।

नीलामी प्रक्रिया में घरेलू और विदेशी खिलाड़ियों को चार वर्गों में विभाजित किया जाएगा – ए, बी, सी और डी। इन वर्गों के अंतर्गत खिलाड़ी ‘ऑलराउंडर’, ‘डिफेंडर’ और ‘रेडर’ की भूमिकाओं में विभाजित होंगे। आधार मूल्य श्रेणियों के अनुसार इस प्रकार निर्धारित किए गए हैं — श्रेणी ए: ₹30 लाख, श्रेणी बी: ₹20 लाख, श्रेणी सी: ₹13 लाख, और श्रेणी डी: ₹9 लाख। प्रत्येक फ्रेंचाइजी को खिलाड़ियों के चयन हेतु ₹5 करोड़ की राशि का पर्स उपलब्ध होगा। PKL 2025

IPL 2025 Updates: आईपीएल के शेष मुकाबलों के लिए दिल्ली कैपिटल्स की इस बड़ी घोषणा ने सबको चौंकाया!