‘भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर हो कार्रवाई’

Hanumangarh News
'भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर हो कार्रवाई'

रावतसर के नकली डीएपी खाद प्रकरण से जुड़ा मामला

हनुमानगढ़। रावतसर कस्बे में सामने आए नकली डीएपी खाद प्रकरण को लेकर कृषि विभाग ने नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के बावजूद सोशल मीडिया के माध्यम से विभाग की छवि धूमिल करने के प्रयास किए जाने का आरोप लगाया है। इसके खिलाफ शनिवार को कृषि पर्यवेक्षक समन्वय समिति के सदस्यों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के जरिए मांग की गई कि विभाग की छवि को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए। समिति पदाधिकारी संजीव सहारण व मोहनलाल के अनुसार रावतसर में नकली डीएपी प्रकरण में कृषि विभाग ने तत्परता दिखाते हुए नियमानुसार जांच-पड़ताल कर कार्रवाई की। Hanumangarh News

इसके बावजूद कुछ व्यक्तियों की ओर से राजनीतिक द्वेषभावना से प्रेरित होकर विभाग पर मिलीभगत के आरोप लगाए जा रहे हैं, जो पूर्णत: निराधार हैं। सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर किसानों में भ्रम की स्थिति उत्पन्न करना न केवल विभाग के लिए बल्कि कृषक समुदाय के लिए भी घातक हो सकता है। उन्होंने इस तरह के झूठे आरोपों की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि कृषि विभाग सदैव किसान हितों को प्राथमिकता देता है और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहता है।

समिति ने जिला प्रशासन से मांग की कि इस तरह की भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर उचित कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति विभाग की छवि को गलत तरीके से नुकसान न पहुंचा सके। समिति ने प्रशासन से मांग की कि ऐसे मामलों में सख्ती से निपटा जाए और दोषियों को कानूनी दायरे में लाया जाए। Hanumangarh News

AAP Delhi:’आप’ को करारा झटका! 15 पार्षदों ने दिया पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा