गांव रोड़ांवाली के पास हुआ हादसा, जीप छोड़ भागा चालक
Hanumangarh Road Accident: हनुमानगढ़। जंक्शन में अबोहर मार्ग स्थित गांव रोड़ांवाली के नजदीक सड़क किनारे खड़ा युवक तेज रफ्तार से आई जीप की चपेट में आ गया। गंभीर चोटें लगने से युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। जीप का चालक वाहन मौके पर छोड़कर भाग गया। उसके खिलाफ जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार श्योपत पुत्र बनवारी मेघवाल निवासी चक पांच केकेडब्ल्यू, रोड़ांवाली ने रिपोर्ट पेश की कि उसका पुत्र अमन (18) गांव रोड़ांवाली के स्कूल में पढ़ाई करता था। Hanumangarh News
शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे वह अपने पुत्र अमन को स्कूल से लेकर मोटर साइकिल नम्बर आरजे 31 एसवी 7840 पर गांव रोड़ांवाली से अपनी ढाणी चक पांच केकेडब्ल्यू की तरफ अबोहर रोड से होकर जा रहा था। गांव रोड़ांवाली से करीब 2 किलोमीटर आगे उसने मोटर साइकिल साइड में रोकी एवं लघुशंका के लिए जाने लगा। उसका पुत्र मोटर साइकिल के पास साइड में खड़ा था। उसी दौरान धोलीपाल की तरफ से आ रही जीप नम्बर आरजे 31 यूए 6670 के चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से गलत साइड में वाहन चलाते हुए उसके पुत्र अमन एवं मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इससे अमन के सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर मृत्यु हो गई।
मोटर साइकिल क्षतिग्रस्त हो गई। जीप चालक टक्कर मारकर अपनी जीप वहीं छोड़कर वहां से फरार हो गया। वहीं पास में खेतों में कार्य करने वाले व्यक्ति आ गए। उन्होंने उसके पुत्र को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसके पुत्र अमन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक युवक का शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। जीप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश एएसआई निकूराम के सुपुर्द की।
रात्रि को टहल रही दो महिलाओं को थार गाड़ी ने मारी टक्कर
हनुमानगढ़। रात्रि के समय खाना खाने के बाद बच्चों के साथ टहल रही दो महिलाएं महेन्द्रा थार गाड़ी की चपेट में आ गईं। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों महिलाएं उछलकर दूर जा गिरी। दोनों के सिर में गम्भीर चोटें लगी। इनमें से एक को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। टक्कर मारने के बाद गाड़ी का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज हुआ है। Hanumangarh News
पुलिस के अनुसार छिन्द्रपाल (60) पुत्र रामजीलाल ब्राह्मण निवासी वार्ड 12, चक जहाना हाल मकान नम्बर 5/112, हाउसिग बोर्ड कॉलोनी, जंक्शन ने रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज करवाया कि 14 मई की रात्रि को करीब 10 बजे उसकी पुत्रवधू नीरू पत्नी जसविन्द्र पाल खाना खाने के बाद बच्चों व अपनी पड़ौसन परमजीत कौर पत्नी जगरूप सिंह के साथ घूमने के लिए अपने घर से नई खुन्जा होते हुए श्रीगंगानगर रोड स्थित गंगा राइस मिल के पास पहुंची। तभी श्रीगंगानगर की तरफ से महेन्द्रा थार गाड़ी का चालक अपने वाहन को तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाता हुआ आया तथा सड़क किनारे चल रही उसकी पुत्रवधू नीरू व पड़ौसन परमजीत कौर में टक्कर मार दी।
सिर में लगी गम्भीर चोटें, एक हायर सेंटर रेफर
टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसकी पुत्रवधू नीरू व परमजीत उछलकर सड़क के किनारे बनी पक्की चौकी पर जा गिरी। इससे उसकी पुत्रवधू नीरू व पड़ौसी परमजीत कौर के सिर में गम्भीर चोटें लगी। उक्त वाहन चालक अपनी गाड़ी लेकर मौके से भाग गया। दुर्घटना के समय जसवन्त सिंह मौके पर था। उसने घटना को अपनी आंखों से देखा तथा जगरूप सिंह को इसकी सूचना दी। जगरूप सिंह ने घटना की सूचना उसे दी। तब वह, जगरूप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे तब तक राहगीरों के जरिए उसकी पुत्रवधू नीरू व पड़ौसी परमजीत कौर को टाउन के राजकीय जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्ती करवा दिया गया था। चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसकी पुत्रवधू नीरू की गम्भीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
इसके पश्चात पुत्रवधू नीरू को श्रीगंगानगर के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया, जहां उसकी पुत्रवधू के सिर में गम्भीर चोटें लगने से उसका ऑपरेशन किया गया। अभी डॉक्टर ने एक और ऑपरेशन करवाने के लिए निर्देशित किया है। उसकी पुत्रवधू नीरू की हालत गम्भीर बनी हुई है। उसका श्रीगंगानगर में इलाज चल रहा है। उक्त दुर्घटना घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद है। पुलिस ने महेन्द्रा थार गाड़ी चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल प्रदुमन यादव के सुपुर्द की है। Hanumangarh News
कोल्ड ड्रिंक का स्टॉक भेजने का झांसा देकर हड़पे 14.27 लाख रुपए