Indo-Pak ceasefire: नई दिल्ली। भारतीय सेना ने उन खबरों का सख़्ती से खंडन किया है, जिनमें यह दावा किया जा रहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) समाप्त होने जा रहा है। सेना ने स्पष्ट किया है कि यह समाचार निराधार और भ्रामक हैं। रविवार को भारतीय सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कुछ मीडिया संस्थानों द्वारा यह रिपोर्ट चलाई जा रही है कि भारत-पाक सीजफायर समाप्त हो रहा है, जबकि वास्तविकता यह है कि ऐसी कोई बात नहीं हुई है। सेना ने कहा कि यह महज़ अफवाहें हैं, जिनका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। Indian Army News
डीजीएमओ के स्तर पर कोई बातचीत आज निर्धारित नहीं | Indian Army News
सेना ने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (डीजीएमओ) के स्तर पर कोई बातचीत आज निर्धारित नहीं है। सेना ने यह दोहराया कि 12 मई को हुई अंतिम वार्ता में संघर्षविराम समाप्ति की कोई तिथि तय नहीं की गई थी, अर्थात् वर्तमान सीजफायर अनिश्चितकाल तक लागू रहेगा। इस संदर्भ में सेना ने जनता और मीडिया से आग्रह किया है कि वे केवल आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त सूचनाओं पर ही विश्वास करें और किसी भी अपुष्ट समाचार या अफवाह को न फैलाएँ।
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया था। इस कार्रवाई के पश्चात पाकिस्तान की ओर से भारत के सीमावर्ती क्षेत्रों को निशाना बनाकर ड्रोन और मिसाइल हमले किए गए थे। हालाँकि, भारतीय सेना की सतर्कता और तकनीकी दक्षता के चलते सभी हमलों को विफल कर दिया गया। भारत ने हर आक्रामक कदम का कड़ा और प्रभावी जवाब दिया है, जिससे यह संदेश स्पष्ट हो गया है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। Indian Army News