Hyderabad Accident: हैदराबाद में त्राहिमाम-त्राहिमाम,भीषण आग में जिंदा जले 17 लोग

Hyderabad News

Hyderabad Accident: नई दिल्ली। हैदराबाद के चारमीनार क्षेत्र में रविवार को घटित भीषण अग्निकांड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। इस दर्दनाक घटना में जान गंवाने वालों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (PMNRF) से सहायता राशि की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से एक्स (पूर्ववर्ती ट्विटर) पर जारी संदेश में कहा गया है, “हैदराबाद में आग की घटना से अत्यंत दुखी हूं। जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। इस कठिन समय में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ है।” पीएमएनआरएफ के तहत प्रत्येक मृतक के परिजन को दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी, जबकि घायलों को पचास हजार रुपये प्रदान किए जाएंगे। Hyderabad News

पीएम मोदी ने दुख जता किया मुआवजे का ऐलान

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविवार को हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार क्षेत्र में स्थित गुलजार हाउस के पास एक व्यावसायिक इमारत में भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में अब तक 17 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बताया गया कि जिस इमारत में आग लगी, वहां मोदी पर्ल्स नामक मोती की दुकान ग्राउंड फ्लोर पर संचालित हो रही थी, जबकि ऊपर की मंजिल पर व्यापारी और उसके कर्मचारियों के परिवार रह रहे थे।

घटना के समय इमारत में करीब 30 लोग मौजूद थे। आग और धुएं की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई लोग बेहोश हो गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की आठ गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और राहत एवं बचाव कार्य में जुट गईं। घनी आबादी वाला यह इलाका दमकल कर्मियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहा।

केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी का घटनास्थल दौरा | Hyderabad News

घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने घटनास्थल का दौरा किया और हालात का जायजा लिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए कहा कि उन्होंने बचाव कार्यों में लगे वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की और घायलों को शीघ्र चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, “भारत सरकार पीड़ितों को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। राज्य सरकार से अपील है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने हेतु सभी व्यावसायिक भवनों का अग्नि सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य रूप से कराया जाए।”

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की प्रतिक्रिया \ Hyderabad News

तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी इस घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, उन्होंने पुलिस व अग्निशमन विभाग को तत्काल राहत कार्य सुनिश्चित करने और घायलों की सहायता के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री स्वयं संबंधित अधिकारियों से संपर्क में हैं। यह हादसा एक बार फिर शहरी क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है। प्रशासनिक स्तर पर इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।

Tamil Nadu Accident: तमिलनाडु में भयानक सड़क हादसा, 20 फीट गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस