RCB Refund Tickets: केकेआर के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद आरसीबी ने की ये बड़ी घोषणा

IPL 2025
RCB Refund Tickets: केकेआर के खिलाफ मैच रद्द होने के बाद आरसीबी ने की ये बड़ी घोषणा

RCB Refund Tickets: बेंगलुर। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) (RCB vs KKR IPL 2025) के विरुद्ध एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होने वाले मैच के लिए टिकट वापसी (रिफंड) की घोषणा की है। यह मुकाबला शनिवार को निरंतर वर्षा के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द कर दिया गया था। फ्रेंचाइज़ी द्वारा जारी वक्तव्य में कहा गया है, “दिनांक 17 मई 2025 को आरसीबी और केकेआर के बीच प्रस्तावित मैच खराब मौसम के कारण निरस्त हो गया। अतः इस मैच के सभी वैध टिकट धारक पूर्ण धनवापसी के अधिकारी हैं।” IPL 2025

डिजिटल टिकट खरीदने वाले दर्शकों को, टिकट बुकिंग के समय प्रयुक्त खाते में, 10 कार्य दिवसों के भीतर राशि लौटाई जाएगी। यदि 31 मई 2025 तक धनवापसी प्राप्त नहीं होती है, तो संबंधित व्यक्ति अपने बुकिंग विवरण के साथ refund@ticketgenie.in पर ईमेल भेजकर आगे की प्रक्रिया आरंभ कर सकते हैं। भौतिक (फिजिकल) टिकट धारकों को रिफंड प्राप्त करने के लिए अपना मूल टिकट उस अधिकृत स्थान पर लौटाना होगा, जहाँ से टिकट प्राप्त किया गया था। नि:शुल्क (मानार्थ) टिकटों पर यह रिफंड नीति लागू नहीं होती।

आरसीबी ने 13 मई और 17 मई को टिकट वापसी की प्रक्रिया आरंभ की थी

इससे पूर्व, आरसीबी ने 13 मई और 17 मई को निर्धारित मैचों के लिए भी टिकट वापसी की प्रक्रिया आरंभ की थी। ये मुकाबले भारत और पाकिस्तान के बीच उत्पन्न कूटनीतिक तनाव के चलते, आईपीएल 2025 के एक सप्ताह के निलंबन के कारण स्थगित कर दिए गए थे। शनिवार की वर्षा के बाद, आरसीबी और केकेआर दोनों को एक-एक अंक प्रदान किया गया। इस परिणाम के साथ आरसीबी ने 12 मुकाबलों में 17 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष स्थान प्राप्त कर लिया और प्लेऑफ़ में पहुँचने के और अधिक समीप हो गई। वहीं केकेआर 13 मैचों में 12 अंकों के साथ शीर्ष चार की दौड़ से बाहर हो गई।

आरसीबी अब आगामी 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगी और 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स से भिड़ेगी। आरसीबी की अंतिम चार में जगह उस समय ही सुनिश्चित हो सकती है, यदि पंजाब किंग्स अथवा दिल्ली कैपिटल्स रविवार को अपने-अपने मुकाबले हार जाते हैं। IPL 2025

RCB vs KKR IPL 2025: केकेआर के लिए आई ऐसी आफत, कर गई प्लेऑफ की दौड़ से बाहर