‘ऑपरेशन सिंदूर’ में सेना की वीरता को किया गया नमन
- स्पीकर हरविंद्र कल्याण बोले-हमें अपनी रक्षा भी करनी आती है और दुश्मनों को जवाब भी देना आता है
- रेलवे रोड से शुरू होकर जीटी रोड तक निकाली गई यात्रा
घरौंडा (सच कहूँ न्यूज़)। Gharaunda News: करनाल जिले के घरौंडा में भारतीय सेना की वीरता और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता के सम्मान में रविवार को शौर्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का नेतृत्व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष एवं घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण ने किया। यह यात्रा रेलवे रोड से शुरू होकर संत शिरोमणि गुरु रविदास चौक, विश्वकर्मा चौक होते हुए महाराणा प्रताप चौक जीटी रोड तक पहुंची। इस दौरान शहर हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारों से गूंज उठा। Gharaunda News
जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई और देशभक्ति गीतों ने माहौल को जोश से भर दिया। इस यात्रा का उद्देश्य आमजन में देशभक्ति और राष्ट्रवाद की भावना को और अधिक मजबूत करना था। तिरंगा यात्रा में सामाजिक व धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ आम नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। हर वर्ग के लोगों में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जज्बा दिखाई दिया। यात्रा के दौरान सभा को संबोधित करते हुए हरविंद्र कल्याण ने कहा कि भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को तीन दिन में ही मुंहतोड़ जवाब दे दिया। सेना ने न सिर्फ आतंकियों के ठिकानों को तबाह किया, बल्कि यह भी साबित किया कि भारत न केवल अपनी सुरक्षा करना जानता है।
बल्कि आस्था और सम्मान पर हमला करने वालों को जवाब देना भी जानता है। हरविंद्र कल्याण ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में महिला सैन्य अधिकारियों की भूमिका भी सराहनीय रही। जिस तरह हमारी बेटियों का सिंदूर उजड़ा था, उसी का जवाब तीन दिन के भीतर पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। यह भारत की बेटियों की ताकत और साहस का प्रमाण है।
कल्याण ने इस सैन्य सफलता का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मजबूत नेतृत्व को दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दी, जिसके परिणामस्वरूप देश ने पूरी दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब चुप नहीं बैठेगा। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को अब यह प्रण लेना चाहिए कि वह राष्ट्र के प्रति समर्पण भाव से कार्य करेगा।
पहलगाम हमले पर भी जताई पीड़ा | Gharaunda News
हरविंद्र कल्याण ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उस कायराना हरकत ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया। निर्दोष पर्यटकों की हत्या मानवता पर हमला था। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट कर दिया था कि इसका जवाब जरूर दिया जाएगा, और ऑपरेशन सिंदूर उसी का करारा जवाब है।
सैकड़ों लोगों ने लिया भाग, आमजन में दिखा जोश
इस शौर्य तिरंगा यात्रा में पूर्व चेयरमैन निर्मला बैरागी, सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, नरेंद्र फौजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र लाठर,रोहित भंडारी, देवेंद्र शर्मा, भाजपा महामंत्री सतबीर गोस्वामी, अजय राणा, महिला मोर्चा अध्यक्ष सुनील मोर, अनिल छावा, सीमा शर्मा, कमल धीमान, अशोक पांचाल, मंजू खैंची सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। Gharaunda News
यह भी पढ़ें:– वेगा के दोहरे गोल से टोलुका, मैक्सिको लीगा के फाइनल में