पदोन्नत होकर एडीएम बने डिप्टी कलेक्टर स्वप्निल कुमार यादव

Kairana
Kairana: पदोन्नत होकर एडीएम बने डिप्टी कलेक्टर स्वप्निल कुमार यादव

विगत 22 माह से कैराना उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात थे स्वप्निल कुमार यादव

  • अब चित्रकूट में अपर जिलाधिकारी के तौर पर नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की संभालेंगे कमान

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana: कैराना एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव पदोन्नत होकर एडीएम बन गए है। शासन ने उन्हें चित्रकूट में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। विगत 22 माह से कैराना एसडीएम के पद पर तैनात डिप्टी कलेक्टर स्वप्निल कुमार यादव पदोन्नत होकर एडीएम बन गए है। अब वह अपर जिलाधिकारी के तौर पर चित्रकूट में नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे। पदोन्नति के पश्चात प्रदेश सरकार ने उन्हें नया उत्तरदायित्व सौंपा है। Kairana

स्वप्निल कुमार यादव प्रांतीय सिविल सेवा-2019 बैच के अधिकारी है। डिप्टी कलेक्टर के तौर पर उन्हें प्रथम तैनाती अयोध्या जनपद में मिली थी। जहां पर वह करीब पौने चार वर्ष तैनात रहे है। इसके अलावा, कैराना एसडीएम बनने से पूर्व वह करीब तीन माह तक जनपद बलरामपुर में भी अपनी सेवाएं दे चुके है। स्वप्निल कुमार यादव मृदुभाषी एवं मिलनसार व्यवहार के पीसीएस अधिकारी के रूप में जाने जाते है। Kairana

यह भी पढ़ें:– Sonipat: सीएम सैनी ने हरियाणा के सोनीपत जिले को दी बड़ी सौगात