शराब पकड़ने गई पुलिस टीम से हाथापाई, एक कर्मचारी की फाड़ी वर्दी

Kairana News
Crime News

कैथल (सच कहूं न्यूज)। Kaithal Crime News: गांव बुढ़ा खेड़ा में चार आरोपियों ने शराब पकड़ने गई पुलिस टीम से हाथापाई की। कर्मचारियों से हाथापाई करते हुए एक कर्मचारी की वर्दी फाड़ दी। सदर थाना की टीम एक सूचना के आधार पर एक आरोपी को पकड़ने के लिए गई थी। पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

कैथल सदर थाना के एएसआई प्रदीप की शिकायत के अनुसार, 17 मई को पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव बुढ़ाखेड़ा निवासी बलराज अवैध देसी शराब बेचता है। सूचना पाकर उनकी टीम गांव बुढ़ाखेड़ा पहुंच गई। पुलिस ने बलराज को काबू कर लिया और शराब को लेकर उससे पूछताछ करने लगी। इस पर आरोपी ऊंची आवाज में बातें करने लगा। उसकी आवाज सुनकर गली में से 3-4 व्यक्ति और आ गए। जब पुलिस टीम आरोपी के पशुबाड़े में तलाशी ले रही थी तो वहां से कोल्ड ड्रिंक की तीन बड़ी बोतलों में देसी शराब मिली। Kaithal

शराब मिलते ही बलराज सिंह व तीन अन्य व्यक्तियों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करना शुरू कर दिया और वर्दी भी फाड़ दी। पुलिस ने बलराज सिंह और उसके 3 साथियों को काबू किया और रिकवर की गई शराब को भी अपने कब्जे में ले लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गांव निवासी विक्की, काशू व फूला राम के रूप में हुई। शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी बलराज, विक्की, काशू व फूला राम ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करके व पुलिस कर्मचारी की वर्दी फाड़कर सरकारी कार्य में बाधा डाली। Kaithal

सदर थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– पाकिस्तानी जासूस देवेंद्र से पूछताछ के लिए एनआईए टीम पहुंची कैथल