UP businessman arrested: लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने जासूसी के एक गंभीर मामले में रामपुर जनपद के निवासी शहजाद नामक एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। उस पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने और सीमा पार तस्करी में संलिप्त होने का आरोप है। यह कार्रवाई मुरादाबाद में गुप्त सूचना के आधार पर की गई। Uttar Pradesh News
एसटीएफ के अधिकारियों के अनुसार, शहजाद व्यापार के बहाने कई बार पाकिस्तान गया, जहाँ वह कॉस्मेटिक, वस्त्र, मसाले और अन्य वस्तुओं की तस्करी में लिप्त था। परंतु जांच में यह स्पष्ट हुआ कि वह अवैध व्यापार की आड़ में आईएसआई के लिए खुफिया गतिविधियों को अंजाम दे रहा था। वह भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान में अपने संपर्कों को भेजता था। विशेष कार्य बल ने बताया कि शहजाद न केवल रणनीतिक सूचनाएँ साझा करता था, बल्कि भारत में सक्रिय आईएसआई एजेंटों को सहयोग और संसाधन भी उपलब्ध कराता था। इसमें भारतीय सिम कार्ड देना, आर्थिक सहायता पहुँचाना और गुप्त नेटवर्क तैयार करना शामिल था।
शहजाद युवकों को पाकिस्तान भेजने का कार्य करता था
जांच में यह भी सामने आया है कि शहजाद उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से युवकों को पाकिस्तान भेजने का कार्य करता था, जहाँ आईएसआई एजेंट उन्हें अपने नेटवर्क में शामिल करते थे। इन यात्राओं के लिए वीजा आदि की व्यवस्था आईएसआई के सहयोगियों द्वारा की जाती थी। शहजाद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 148 और 152 के अंतर्गत एटीएस लखनऊ थाने में प्राथमिकी संख्या 04/25 दर्ज की गई है। उसे आगे की पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर जांच की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व, हरियाणा की यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को भी जासूसी के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। मल्होत्रा वर्ष 2023 में दो बार पाकिस्तान की यात्रा कर चुकी थीं और उन पर हरियाणा व पंजाब में फैले एक जासूसी नेटवर्क से जुड़े होने का संदेह है। उन्हें पुलिस ने पाँच दिनों की रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी। Uttar Pradesh News
Sambalpur Murder: ओडिशा में घटी दो हृदयविदारक घटनाएँ, जानकर चौंक जाएंगे!