Hanumangarh Accident: आपस में भिड़ी दो बाइक, वेल्डिंग मिस्त्री की इलाज दौरान मौत

Hanumangarh News

हनुमानगढ़। पल्लू थाना क्षेत्र में दो बाइक की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक पर चालक के पीछे बैठे वेल्डिंग मिस्त्री की बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस संबंध में पल्लू पुलिस थाना में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार कमलेश (33) पुत्र काशीनाथ निवासी धीरदेसर ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उसका छोटा भाई रणजीत नाथ (30) वेल्डिंग मिस्त्री का कार्य करता था। Hanumangarh News

शनिवार की दोपहर लगभग 2.30 बजे रणजीत नाथ जैतपुर से कार्य कर अपनी मोटर साइकिल पर सवार होकर पल्लू जा रहा था। मोटर साइकिल मुकेश नाथ निवासी धीरदेसर चला रहा था जबकि उसका भाई रणजीत नाथ पीछे बैठा था। वे दूधली के पास पहुंचे तो सामने से एक अन्य मोटर साइकिल चालक ने वाहन को तेज व लापरवाही से चलाकर उसके भाई की मोटर साइकिल में टक्कर मारी। इससे उसके गम्भीर चोट लगी। मुकेश के भी चोट लगी। उसके भाई रणजीत नाथ को इलाज के लिए पल्लू के सरकारी हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां से हनुमानगढ़ रेफर कर दिया।

हनुमानगढ़ से रेफर करने पर बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान शनिवार की शाम को रणजीत नाथ की मृत्यु हो गई। पुलिस ने बीएनएस की धाराओं के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर अनुसंधान एएसआई परमिन्द्र सिंह के सुपुर्द किया है। Hanumangarh News

कार की टक्कर लगने से स्कूटी सवार दो महिलाएं घायल

हनुमानगढ़। जंक्शन में संगरिया रोड पर स्थित चक ज्वालासिंह वाला मार्ग के पास तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से स्कूटी सवार दो महिलाएं घायल हो गईं। टक्कर मारकर कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस संबंध में जंक्शन पुलिस थाना में कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार विकास सरीन (54) पुत्र जितेन्द्र सरीन निवासी वार्ड 14, सेक्टर 12, जंक्शन ने लिखित रिपोर्ट पेश की कि शनिवार की दोपहर करीब 2.45 बजे उसकी पत्नी चारू सरीन अपनी जानकार प्रीति धमीजा पत्नी सुरेश धमीजा निवासी सेक्टर 6, जंक्शन को साथ लेकर स्कूटी नम्बर आरजे 31 एसजी 6523 पर सवार होकर चक ज्वालासिंह वाला रोड स्थित गोल्डन सिटी से संगरिया रोड की तरफ जा रही थी। Hanumangarh News

रास्ते में चक ज्वालासिंह वाला रोड के नजदीक संगरिया रोड पर सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर कार नम्बर आरजे 13 सीबी 1595 के चालक ने लापरवाही एवं तेज गति से गलत साइड में वाहन चलाते हुए उसकी पत्नी चारू की स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसकी पत्नी चारू के पैर पर गंभीर चोटें लगी एवं शरीर में अन्दरूनी चोटें लगी। प्रीति धमीजा के सिर के पास माथे पर चोट लगी एवं स्कूटी का काफी नुकसान हो गया। कार चालक टक्कर मारकर कार लेकर वहां से फरार हो गया। उसकी पत्नी चारू एवं प्रीति धमीजा को इलाज के लिए टाउन स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। उसकी पत्नी का पैर फ्रैक्चर होने की वजह से उसे सहारण हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जिसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज कर तफ्तीश हैड कांस्टेबल लायक सिंह के सुपुर्द की है।

Hanumangarh: पुत्रवधू के पीहर पक्ष ने सास के साथ की मारपीट, डेढ़ लाख रुपए व जेवरात चुराए