एशिया कप 2025 में नहीं खेलेगी टीम इंडिया!
Asia Cup 2025: नई दिल्ली। जब एक ओर आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है, वहीं दूसरी ओर भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है। यह समाचार वर्ष 2025 में होने वाले एशिया कप से संबंधित है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड) ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम आगामी एशिया कप में भाग नहीं लेगी। BCCI News
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बीसीसीआई का कहना है कि वह एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में तब तक भाग नहीं लेगा, जब तक परिषद का नेतृत्व पाकिस्तान के किसी प्रतिनिधि के पास रहेगा। वर्तमान में एसीसी के अध्यक्ष पद पर पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी नियुक्त हैं।
महिला टीम भी हटेगी इमर्जिंग एशिया कप से
बीसीसीआई ने केवल पुरुष टीम ही नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट टीम को भी इस परिषद की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से रोकने का निर्णय लिया है। जून 2025 में श्रीलंका में प्रस्तावित इमर्जिंग महिला एशिया कप में भी भारतीय टीम भाग नहीं लेगी। यह कदम भारत सरकार के परामर्श और राष्ट्रीय सुरक्षा के दृष्टिकोण से उठाया गया है। हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन संधूर’ ने भारत-पाक संबंधों को और अधिक संवेदनशील बना दिया है। ऐसे में बीसीसीआई का यह निर्णय देश की सामूहिक भावना और सुरक्षा प्राथमिकताओं के अनुरूप माना जा रहा है।
एशिया कप पर मंडरा रहा संकट
एशिया कप 2025 को टी-20 प्रारूप में खेला जाना प्रस्तावित था क्योंकि इसके अगले ही वर्ष टी-20 विश्व कप का आयोजन होना है। लेकिन यदि भारत इस टूर्नामेंट से हटता है तो इसके सफल आयोजन पर संकट के बादल मंडरा सकते हैं, क्योंकि एशिया कप के प्रमुख प्रायोजक भारत से ही हैं। इससे पूर्व भी 2023 में भारत ने पाकिस्तान जाकर मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिससे टूर्नामेंट ‘हाइब्रिड मॉडल’ में आयोजित हुआ और भारतीय टीम ने अपने सभी मुकाबले श्रीलंका में खेले थे। BCCI News
Indian Embassy in Portugal: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ : फिल्म अभी बाकी है दोस्तों!