
मेरठ में भाकियू कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन: राकेश टिकैत को धमकी देने वाले पर कार्रवाई की मांग
मेरठ (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Meerut News: भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को आगरा निवासी भाकियू अटल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित चौधरी द्वारा फेसबुक लाइव पर धमकी देने और पांच लाख रुपये का इनाम घोषित करने के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। भाकियू के मेरठ जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर जानी थाने पहुंचे। उन्होंने थाना अध्यक्ष महेश राठौर से उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और गिरफ्तारी की मांग की। Meerut News
थानाध्यक्ष ने उच्च अधिकारियों से वार्ता करने का आश्वासन दिया, लेकिन कार्यकर्ता शांत नहीं हुए। उन्होंने थाने के बाहर पल्ला बिछाकर हुक्का सुलगा लिया और नारेबाजी शुरू कर दी। लगभग दो घंटे तक चले इस धरना-प्रदर्शन के बाद पुलिस ने संगठन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया और रिपोर्ट की नकल कार्यकर्ताओं को सौंप दी। पुलिस ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया।जिला अध्यक्ष अनुराग चौधरी ने कहा कि यदि किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत पर इनाम रखने वाले वाले पर तत्काल सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा।
इस धरना- प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, मोनू टिकरी, बोबी, बबलू, भोपाल, अंकित, धीरज, राहुल, केपी प्रधान, उत्तम, सोनू, अनुज, मनोज, विक्रांत, लाला, महेश यादव, रॉबिन यादव, अमीर, सनी प्रधान, कपिल, प्रमोद, चिंटू, उदयवीर, लोकेंद्र, नासिर आदि भाकियू पदाधिकारी और किसान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। Meerut News
यह भी पढ़ें:– YouTuber Jyoti Malhotra: आईएसआई जासूसी की आरोपी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का अब ये अकाउंट सस्पेंड!