Punjab National Bank: अज्ञात चोर ने पीएनबी बैंक की दीवार तोड़कर की सेंधमारी

Karnal News
Karnal News: तरावड़ी बैंक शाखा के पास मौका मुआयना करती पुलिस की टीम एवं टूटी हुई दीवार।

तरावड़ी (सच कहूँ/रोहित लामसर)। Taraori News: शहर की नई अनाज मंडी स्थित पंजाब नैशनल बैंक में अज्ञात चोर ने बीती रात चोरी की वारदात को अंजाम दिया। रविवार रात को चोर ने बैंक की पिछली दीवार को तोड़ा और अंदर घुस गया। सोमवार सुबह जब बैंक अधिकारी पहुंचे तो पीछे की दीवार में एक फूट चौड़ा होल नजर आया। बैंक में कागजात बिखरे पड़े थे, इसके अलावा बैंक की पासबुक कॉपी एंट्री करने वाली मशीन से भी छेड़छाड़ हुई थी। तुरंत इसकी सूचना तरावड़ी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची। Karnal News

तरावड़ी की नई अनाज मंडी में स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में रविवार को छुट्टी थी। इस दौरान बैंक में कोई स्टाफ नहीं था। बैंक के पीछे सुनसान इलाका है, जिसका फायदा उठाकर चोर ने बैंक की पिछली दीवार को निशाना बनाया। एफ.एस.एल. की टीम ने जहां सेंधमारी हुई वहां पर और ए.टी.एम. मशीन के अलावा कई जगहों पर फिंगर प्रिंट लिए। पुलिस की टीम ने भी बैंक परिसर की बारीकी से जांच की और मौके से साक्ष्य जुटाए। दीवार के पास से कुछ संदिग्ध निशान और सामान भी बरामद किए गए हैं। बैंक में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज में प्राथमिक जांच में सामने आया है कि एक व्यक्ति ही बैंक में घुसा और अंदर घुमता हुआ दिखाई दिया।

दीवार तोड़कर लगाई बैंक में सेंध | Karnal News

बैंक अधिकारी देवेंद्र ने बताया कि जब सोमवार सुबह बैंक पहुंचे तो पिछली दीवार टूटी हुई थी और उसमें एक फूट चौड़ा होल नजर आया। बैंक प्रबंधन की ओर से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लॉकर या कैश में कोई छेड़छाड़ हुई है या नहीं। पुलिस ने इस मामले में बैंक की शिकायत पर केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:– राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करंडी में मेरिट प्राप्त करने वाले बच्चों को किया सम्मानित