जनता से सुझाव लेकर व्यवस्था को और बेहतर करने का प्रयास: एसपी कुलदीप सिंह
नरवाना (सच कहूँ/राहुल)। Narwana: जिले में यातायात व्यवस्था को बेहतर और सुचारू बनाने के लिए जींद पुलिस ने एक व्यापक रोड मैप तैयार किया है। इस योजना को अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से पुलिस ने आम नागरिकों से भी सुझाव मांगे हैं, ताकि शहर की यातायात व्यवस्था को जन-भागीदारी से अधिक व्यवस्थित किया जा सके। पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, आईपीएस ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर जींद, नरवाना, सफीदों, उचाना और जुलाना को मिलाकर कुल 14 यातायात जोन बनाए गए हैं। प्रत्येक जोन में एक अनुभवी जोनल अधिकारी तथा कुल 98 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। सभी टीमें अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यभार संभाल चुकी हैं।
अलग-अलग रूट पर विशेष निगरानी | Narwana
इन जोनों में ट्रैफिक नियंत्रण, अवैध पार्किंग, ट्रिपल राइडिंग, बुलेट क्रैकर, बिना नंबर प्लेट के वाहन, तेज रफ्तार, नशे में ड्राइविंग, गलत लेन ड्राइविंग और ब्लैक फिल्म लगे वाहनों पर विशेष ध्यान रहेगा। चालान की कार्रवाई के लिए सभी जोन को ई-चालान मशीन, एल्को सेंसर और मोबाइल वीओसी कैमरा ऐप से लैस किया गया है।
जन सहभागिता को मिलेगा महत्व
एसपी ने कहा कि आमजन की भागीदारी से योजना को और बेहतर किया जाएगा। नागरिकों से अनुरोध है कि वे ट्रैफिक थाने के प्रभारी के मोबाइल नंबर 8814011521 पर यातायात संबंधी सुझाव और शिकायतें साझा करें। यदि किसी जोन में बदलाव की आवश्यकता महसूस होगी, तो उसमें आम जनता की राय के अनुसार संशोधन किया जाएगा।
यह रहेंगे प्रमुख ट्रैफिक जोन
जींद शहर में पटियाला चौक से रुपया चौक, रानी तालाब से पुराना बस अड्डा, गोहाना बाईपास जैसे प्रमुख रूट शामिल हैं। इसी प्रकार सफीदों, नरवाना, उचाना और जुलाना में भी भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों को जोनों में विभाजित कर विशेष निगरानी रखी जाएगी। Narwana
प्रशासन का आह्वान
जींद पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने वाहन निर्धारित लेन में चलाएं, निर्धारित पार्किंग का ही उपयोग करें और पुलिस व ट्रैफिक संकेतों का पालन करें। नागरिकों का सहयोग शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने में अहम भूमिका निभाएगा।
यह भी पढ़ें:– एस. डी. कन्या महाविद्यालय की चार छात्राओं ने हरियाणा में टॉप 10 में जमाया स्थान