मंत्री ने काम में लापरवाही मिलने पर एसडीओ एवं जेई को किया चार्जशीट

Kaithal News
Kaithal News: मंत्री ने काम में लापरवाही मिलने पर एसडीओ एवं जेई को किया चार्जशीट

हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने किया सीवरेज निर्माण कार्य का निरीक्षण

पूंडरी/कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Pundri News: हरियाणा के लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार सायं गांव फतेहपुर में डाले जा रहे सीवरेज निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। विधायक सतपाल जांबा व उनकी टीम द्वारा निर्माण कार्य में बताई गई खामियों का निरीक्षण करने के बाद मंत्री ने काम में लापरवाही मिलने पर जनस्वास्थ्य विभाग के एसडीओ एवं जेई को रूल-7 के तहत चार्जशीट करने के आदेश दिए। साथ ही यदि निर्माण एजेंसी द्वारा समय पर काम पूरा नहीं किया गया तो टेंडर रद्द करके आगामी कार्रवाई के निर्देश दिए। Kaithal News

मंत्री रणबीर गंगवा ने फतेहपुर गांव में डाले जा रहे सीवरेज के चार प्वाइंटस का निरीक्षण किया। जहां पूंडरी के विधायक सतपाल जांबा ने उनकी टीम द्वारा जुटाई गई जानकारी के आधार पर बताया कि सीवरेज निर्माण में लापरवाही बरती जा रही है। सीवरेज के मेनहोल में पाइप के बंद होने, मेनहोल में गलियों के लिए कनेक्शन न दिए जाने, सीवरेज के बीच में पाइप न डाले जाने जैसी लापरवाही मंत्री को बताई। Kaithal News

मंत्री ने चारों जगहों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से जवाब मांगा और कहा कि इस कार्य की पूरी तरह से निगरानी की जाए। काम में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। हरियाणा सरकार एक-एक गांव में महाग्राम योजना के तहत तीस से चालीस करोड़ रुपये खर्च कर रही है, ताकि लोगों को सुविधाएं मिल सके। ऐसी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही सहन नहीं की जाएगी। उन्होंने जनस्वास्थ्य विभाग के एक्सईएन को निर्देश दिए कि वे इस कार्य की निगरानी करें। समय देने के बावजूद काम पूरा न हो तो एजेंसी का टेंडर रद्द करके आगामी कार्रवाई की जाए।

इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह में मीडिया से बातचीत में लोक निर्माण एवं पंचायत मंत्री रणबीर गंगवा ने कहा कि महाग्राम योजना के तहत सीवरेज सिस्टम शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र में स्थापित किया जा रहा है। इसके तहत प्रदेश में 148 गांव चिन्हित किए हैं, जिसमें 16 गांवों में कार्य पूरा किया जा चुका है तथा 20 गांवों में कार्य चल रहा है। इन गांवों में सीवरेज, पेयजल जैसी शहरी स्तर पर सुविधाएं दी जाती हैं। महाग्राम योजना के तहत चल रहे पूंडरी में कार्य को देखने के लिए वे आज यहां आए हैं। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– अंडरपास बनाकर लाइनपार के लोगों का आवागमन सुगम करने के लिए भी तलाशी जा रही संभावनाएं: निखिल मदान