चार नशा तस्कर 11.75 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News: चार नशा तस्कर 11.75 किलो हेरोइन सहित गिरफ्तार

3.15 लाख रुपये की ड्रग मनी और पिस्टल भी जब्त किया

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: अमृतसर पुलिस ने चार ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 11.75 किलो हेरोइन और 3.15 लाख रुपए की ड्रग मनी व एक पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। इस्लामाबाद थाना क्षेत्र से 25 वर्षीय जगजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया। वह गांव रानिया का रहने वाला है। उससे 3.15 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद हुई। इससे पहले उससे 10.248 किलो हेरोइन और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए थे। Amritsar News

सी-डिविजन पुलिस ने 29 वर्षीय अजय कुमार को गिरफ्तार किया। वह मजीठा रोड स्थित अमन एवेन्यू का रहने वाला है। उसके खिलाफ पहले से दो मामले दर्ज हैं। एक मामले में वह कोर्ट से फरार चल रहा था। उससे 1.51 किलो हेरोइन और 32 बोर का पिस्टल बरामद हुआ है। इससे पहले इस मामले में विशाल कुमार उर्फ बिल्लू, अमनदीप सिंह उर्फ अमन और बलजिंदर सिंह उर्फ बिल्लू को गिरफ्तार किया जा चुका है। उनसे 340 ग्राम हेरोइन, 4100 रुपए की ड्रग मनी और एक ई-वजन मशीन बरामद की गई थी। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– मंत्री ने काम में लापरवाही मिलने पर एसडीओ एवं जेई को किया चार्जशीट