LSG vs SRH IPL 2025: हैदराबाद ने लखनऊ की करी कराई प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेरा!

LSG vs SRH
LSG vs SRH IPL 2025: हैदराबाद ने लखनऊ की करी कराई प्लेऑफ की उम्मीदों पर पानी फेरा!

LSG vs SRH IPL 2025: नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के एक महत्वपूर्ण मुक़ाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से हराकर उसकी प्लेऑफ़ की उम्मीदों को गहरा झटका दिया। हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ़ की दौड़ से बाहर हो चुकी थी, लेकिन इस जीत से उन्होंने लखनऊ के लिए राह और कठिन बना दी। LSG vs SRH

LSG vs SRH IPL 2025 Playoff: लखनऊ ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 205 रन बनाए। जवाब में हैदराबाद ने यह लक्ष्य केवल 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक अंदाज़ में खेलते हुए मात्र 18 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया और कुल 59 रन बनाए। उनकी 20 गेंदों की इस पारी में छह छक्के और चार चौके शामिल थे।

हेनरिक क्लासेन ने भी 47 रनों की दमदार पारी खेली | LSG vs SRH

हेनरिक क्लासेन ने भी 47 रनों की दमदार पारी खेली, जबकि ईशान किशन ने 35 रन और कामिंदु मेडिंस ने उपयोगी योगदान देते हुए टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। हालांकि हैदराबाद की शुरुआत थोड़ी धीमी रही। दूसरे ही ओवर में अथर्व तायडे 13 रन बनाकर दिग्वेश राठी का शिकार बने। इसके बाद अभिषेक और ईशान ने मोर्चा संभालते हुए तेज़ी से रन जुटाए। अभिषेक ने एक ही ओवर में तीन छक्के लगाकर मैच का रुख बदल दिया और टीम को आठ ओवर में ही 100 रन के पार पहुँचा दिया। LSG vs SRH

अभिषेक के आउट होने के बाद ईशान किशन, हेनरिक क्लासेन और कामिंदु मेडिंस ने मिलकर पारी को मज़बूती दी। क्लासेन और कामिंदु के बीच हुई अर्धशतकीय साझेदारी ने लखनऊ की वापसी की सारी संभावनाएँ समाप्त कर दीं। क्लासेन के आउट होने तक हैदराबाद जीत के बेहद क़रीब पहुंच चुका था।

इससे पहले हैदराबाद ने टॉस जीतकर लखनऊ को बल्लेबाज़ी का न्योता दिया। लखनऊ की ओर से मिशेल मार्श और एडन मार्करम ने शानदार अर्धशतक जमाए, जबकि निकोलस पूरन ने तेज़ 45 रनों की उपयोगी पारी खेली। लेकिन उनकी यह कोशिश टीम को जीत दिलाने में नाकाम रही। LSG vs SRH

Nusrat Faria Arrested: बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया सलाखों के पीछे